Translate

Sunday, April 26, 2020

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन में घर पर रहकर पढ़ाई अवश्य करें


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद के समस्त छा़त्र व छात्राओं से अपील की है कि लाॅकडाउन की अवधि में घर पर रह कर पढ़ाई अवश्य करे। लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों का कोर्स पिछड़ न जाए जिसकों ध्यान में रखते हुए आनलाइन पाठशाल के माध्यम से  पढ़ाएं जाने का प्रयास किया जा रहा है। जहाँ अधिकारीगण अपनी सुविधानुसार विषय चुनकर बच्चों को आनलाइन पाठशाला के माध्यम से पढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वही आध्यापकों द्वारा भी ऑनलाइन पाठशाला के माध्यम से वीडियों अपलोड कर बच्चों को पढ़ाने की कोशिष की जा रही है। शाहजहांपुर आनलाइन पाठशाला में बच्चों के कमेन्ट्स मिल रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि बच्चे सचेत है और पढ़ाई में रूचि ले रहे है। श्री सिंह ने बताया है कि ऑनलाइन पाठशाला के अतिरिक्त लाॅकडाउन की अवधि में बच्चों को क्लोज व्हाॅट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी टीचर्स द्वारा पढ़ाया जा रहा है। जिसकी समीक्षा प्रत्येक दिवस कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक में की जा रही हैं। अभी तक कुल 318 (51 राजकीय, 37 एडेड तथा 230 वित्त विहीन) विद्यालयों में यह प्रारम्भ हो चूका है। लाॅकडाउन की अविध में  क्लोज व्हाॅट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों को  पढ़ाने हेतु विद्यालयों को जोड़ने का भी प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं ऑनलाइन पाठशाला के माध्यम से भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छात्र व छात्राओं को अपने पाठ्यक्रम के साथ साथ भारतीय संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने भारतीय चिंतन परंपरा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह हमारे पाठ्यक्रम में नहीं मिलती है चिंतन परंपरा अर्थात ''षठ दर्शन'' यानी छ: प्रकार सोचने की परंपरा। इस परंपरा के भी दो रूप हैं ''आस्तिक दर्शन'' की परंपरा और ''नास्तिक दर्शन'' की परंपरा''। ''ईश्वर को मानने वाले आस्तिक और जो ईश्वर को नहीं मानते वह नास्तिक'' लेकिन यह गलत है। उन्होंने बताया कि हमारी परंपरा में ईश्वर को न मानने वाले भी लोग हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि ''सांख्य योग'' और ''न्याय वैशेषिक'' आर्थिक व्यवस्था में आती है, ईश्वर को नहीं मानते और वह भी आस्तिक हैं।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: