Translate

Monday, April 20, 2020

कोविड-19 के दृष्टिगत रौजा पावर रिलायंस के सौजन्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट पर अधिकारियों व कर्मचारियों एवं आगन्तुकों के हाथ धोने की मशीन लगवाई गई


शाहजहांपुर। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत रौजा पावर रिलायंस शाहजहांपुर के सौजन्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय गेट पर अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आगन्तुकों के हाथ धोने की मशीन लगवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मशीन का इस प्रकार डिजाईन किया गया है कि आप बिना हाथ लगाए अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ कर सकते हैं। इस प्रकार आपको संक्रमण का भी कोई खतरा नहीं रहता है। इसमें दो कलर के टैंक हैं, छोटी पीले रंग का टैंक साबुन के घोल के लिए और बड़ा नीले रंग का टैंक साफ पानी के लिए। दोनों टैंक से द्रव्य नीचे दिए गए हैं। साबुन का झाग व पानी अलग-अलग पेडल को दबाने से निकलता है। इस तरह पेडल द्वारा आॅपरेट होने की बजह से पानी की बर्बादी भी नहीं होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं हाथ धोकर मशीन टैंक का शुभारम्भ किया और समस्त कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए कि अपने कार्यालय में सेनेटाइजर अथवा साबुन अवश्य रखें। ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सकें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री दिनेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्पणा गौतम व अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रामसेवक द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: