Translate

Sunday, April 26, 2020

काकुत्स्थ समाज के लोगों ने विधवा व गरीब असहाय लोगों को बांटी राहत सामग्री

वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा ध्यान 


शाहजहांपुर।। देश में फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते पूरे देश में लॉक डाउन का माहौल है ऐसे में गरीब परिवारों को जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई आ रही है जिसके लिए लोग मदद को आगे आ रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं इसी क्रम में आज जनपद शाहजहांपुर में काकुत्स्थ समाज के लोगों ने विधवा गरीब निर्धन असहाय लोगों को राहत सामग्री बांटी ! राहत सामग्री में आटा ,दाल, चावल, चीनी ,तेल ,हल्दी, मिर्च ,चाय की पत्ती ,साबुन, माचिस, नमक आदि का पैकेट बनाकर लोगों को वितरण किया यह कार्यक्रम शाहजहांपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति लालू पुजारी ने अपने घर रखा जहां काकुत्स्थ समाज के लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए यह राहत सामग्री लोगों में बाटी ! राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे ! वहीं लालू पुजारी , सुरेंद्र सक्सैना व उनके अन्य साथियों का यह कहना है यह कार्यक्रम जब तक लॉक डाउन चलेगा ऐसे ही करते रहेंगे ! आज के इस कार्यक्रम में रामबहादुर, डॉ राकेश, राजेश बाबू ,राजेश सक्सेना, लालू पुजारी ,सर्वेश सक्सेना, सुरेंद्र पाल सक्सेना ,रोहित सक्सैना, सुशील कुमार सक्सेना ,नरेश सक्सेना ,के . के सक्सेना , राजेश वर्मा एडवोकेट, सुनील सक्सेना ,सुरेश चंद्र सक्सेना ,रामकुमार बखिया, डॉ सर्वेश सक्सेना ,प्रेम शंकर सक्सेना ,मनोज उर्फ पप्पी , घासीराम सक्सेना , आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा ।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: