Translate

Monday, April 27, 2020

निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाने की अनुमति प्रदान की


शाहजहांपुर।। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता, विद्युत पारेषण खण्ड, उ0प्र0 पावर ट्रा0कार्पो0 लि0 शाहजहांपुर द्वारा दिनांक-20 अप्रैल 2020 को पत्राचार के माध्यम से निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की अनुमति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया गया था। जिसके अंतर्गत जनपद की सीमान्र्तगत निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र एवं पारेषण लाइनों के निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं कि वर्कर/वाहन के पास की आवश्यकता होने पर सक्षम स्तर पर/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट- द्वितीय मोबाइल नं 8840106947 से जारी कराया जाए। उक्त निर्माण कार्य लाॅकडाउन अवधि में नगर निगम/ नगर पालिका के क्षेत्र के बाहर अनुमन्य होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्य के समय सोशल डिस्टेंसिंग/ सेनेटाइजेशन का पूर्णतयः ध्यान रखा जाए। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: