Translate

Monday, April 20, 2020

लॉकडाउन के कारण न्यायालय के 15 अप्रैल से 02 मई तक के अपराधी व सिविल वादों की नियत तारीखों में तबदीली


रायबरेली।। माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाकडाउन के दृषिगत जनपद न्यायालय रायबरेली में विगत 15 अप्रैल से 02 मई 2020 के मध्य नियत अपराधी व सिविल वादों में लाक डाउन के बाद जनरल तिथि कर दी गई है। जिसमें विगत 15 अप्रैल के नियत वाद जिसमें अपराधी, सिविल केसों की जनरल तिथि 15 मई नियत की गई है। इसी प्रकार विगत 16 अप्रैल के वादों में अपराधी, सिविल केसों की जनरल तिथि 16 मई नियत की गई है। विगत 17 अप्रैल के वाद 18 मई, 18 अप्रैल के वाद 19 मई, 20 अप्रैल के वाद 20 मई, 21 अप्रैल के वाद 21 मई, 22 अप्रैल के वाद 27 मई, 23 अप्रैल के वाद 28 मई, 24 अप्रैल के वाद 29 मई, 27 अप्रैल के वाद 30 मई अपराधी, सिविल केसों की जनरल डेट नियत की गई है। 28 अप्रैल में अपराधी केसों की जनरल तिथि 01 जून व सिविल केसों की जनरल डेट 01 जुलाई 2020 है। इसी प्रकार 29 अप्रैल में अपराधी की जनरल तिथि 02 जून व सिविल केसों की 02 जुलाई, 30 अप्रैल के अपराधी की 03 जून व सिविल केसों की 03 जुलाई, 01 मई के अपराधी की 04 जून व सिविल केसों की 04 जुलाई एवं 02 मई में अपराधी केसों की जनरल तिथि 05 जून व सिविल केसों की जनरल डेट 07 जुलाई 2020 नियत की गई है। जनपद के न्यायाधीश अनूप कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया है कि नोडल अधिकारी कम्प्यूटर, सहायक आदि को निर्देश दिये है कि अपराधी व सिविल केसो पर आवश्यक कार्यवाही करें।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: