नसीराबाद,रायबरेली।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गांव के बाहर महुआ बीनने गई एक महिला को दबंगों ने महिला को सिर्फ बुरी तरह मारा-पीटा ही नही बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी, तत्पश्चात घायल महिला को सीएचसी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया ।बाद में पुलिस ने पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । यह मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम टेंगना मजरे नसीराबाद का है यहां मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे प्रभावती पत्नी कमलेश अपने बाग में महुआ बीनने गई थी। तभी गांव के दबंग राजा पुत्र सुकऊ ,सुरेश पुत्र राजा व रमेश पुत्र राजा ,ननकऊ पुत्र राजा लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया साथ ही उसे जान से मार देने की धमकी भी दी घायल महिला को सीएच सी नसीराबाद में भर्ती कराया गया जहां हालत नाजुक होने पर सीएचसी नसीराबाद के डॉ आशीष कुमार ने उसे जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। थाना अध्यक्ष रविन्द्र सोनकर ने बताया कि पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की विवेचना थेन में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद जिब्राइल को सौंपी गई है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment