Translate

Friday, April 24, 2020

शिया कमेटी के अध्यक्ष द्वारा माहे रमजान की आमद पर दिली मुबारकबाद


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। माहे रमजान की आमद पर दिली मुबारकबाद देते हुऐ शिया कमेटी के अध्यक्ष मो.अब्बास नकवी ने कहा कि रमजान एक पाक महीनो मे शुमार होता है इस महीने मे रात दिन इबादत मे सभी मशगूल रहते है,और रोजा रख कर अपने ईश्वर, अल्लाह की इबादत करते है,इस बार करौना बायरस को देखते हुऐ   हमारी आपकी जान की परवाह करते हुऐ सरकार की तरफ से गाइड  लाइन पर अमल करने की सलाह दी गयी है जिसपर हम और आप सभी अमल करे,रमजान मे मस्जिद मे जमात के साथ नमाज अदा नही होगी ,दो से तीन लोग ही शौशल डिसटेनटिग का घयान रखते हुऐ ही नमाज अदा करे,पाचों बखत की घर पर ही नमाज अदा करे नमाज से पहले या बाद मे किसी भी तरह की मजलिस या महफिल का आयोजन मस्जिद या इमामवाडे मे नही किया जाऐगा,वेवजह सहरी या इफतार के समय एक जगह इकठ्ठा न हो,इफ्तार का सामूहिक  आयोजन किसी भी कीमत पर चाहे घर हो इमामबाड़ा या कही और न करे और न जाऐ,घर पर भी इफ्तार मे किसी को न बुलाऐ,जुमा की नमाज मस्जिद मे न होकर घर पर ही अदा करे,नमाज मे शोशल डिसटेनटिग का पूरा खयाल रखे,सहरी और शाम के समय भीड न लगाऐ,एक दूसरो के यहाँ इफतार भेजने से बेहतर है कि बेसहारों की  मदद करे,रमजान माह मे करौना बायरस से जल्द मुल्क से खत्म होने, आपसी भाई चारे और मुल्क की तरक्की की दुआ हर नमाज में मांगे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: