Translate

Monday, April 20, 2020

पीएम केयर फंड में किया गया आर्थिक सहयोग, समाजसेवियों द्वारा जिलाधिकारी को मास्क जनता में वितरित करने के लिए दिए गए


शाहजहांपुर। कोरोना वैष्विक महामारी से निपटने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पीएम केयर फण्ड में 5 लाख रूपये का चेक दिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि संरक्षक यूडी कपूर, सचिव विकास टण्डन एवं कोषाध्यक्ष डा. आनन्द अग्रवाल सहित करीब 40 चिकित्सकों ने यह धनराषि एकत्रित करके कोरोना जैसी महामारी से निपटने हेतु दी गई है। वहीं, श्री राम फ्लोर मिल (ई) प्रा. लि. के मालिक श्री रामचन्द्र सिंघल द्वारा 2 लाख एक हजार की धनराशि का चेक जिलाधिकारी को सौंपा है तथा रंगकर्मी कोरोनेशन आर्ट थ्रियेटर की ओर से जरीफ मलिक द्वारा आठ हजार (8,000) मास्क दिए गए हैं एवं कर्मयज्ञ सामाजिक संस्था के अध्यक्ष राजकुमार सक्सेना द्वारा 100 गमछा, 1000 साबुन व 500 मास्क जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह को कोरोना से बचाव हेतु आम जनमानस में वितरित करने हेतु दिए गए हैं।  

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: