Translate

Monday, April 27, 2020

चाहे जो भी हो मजबूरी घर में ही रहना है जरूरी


रायबरेली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए एक मात्र बचाव घर पर रहना परिवार के साथ आपस में इंडोर गेम चर्चा दूरदर्शन मोबाइल गीत संगीत को आधार मानकर 3 मई तक किसी भी दशा में घर से बाहर न निकले यही कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय एवं विकल्प है। चाहे जितनी भी मजबूरी हो परिस्थितियों से समझौता करके घर पर ही रहे सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें व्यस्त रहें और मस्त रहें यही संदेश जिला प्रशासन द्वारा लगातार मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक देने की अपील कर रहा है जिसे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना राजू मंच की सुगम करता टीम द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन एवं एस.एस पाण्डेय सक्रिय शिक्षक रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा के संयोजन एवं सहयोग से विगत मार्च माह से अद्यतन पूरे जनपद में जिला प्रशासन के संदेश लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहने के लिए चार्ट पोस्टर रंगोली पपेट गीत स्लोगन एवं वीडियो संदेश के माध्यम से गांव-गांव घर-घर आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।जागरूकता टीम सुगम करता विकास खंड राही से मीता श्रीवास्तव विकास खंड सताव से मोहिता पांडेय शताक्षी वर्मा विकास खंड अमावा से अनीता चौधरी उषा सिंह गरिमा सिंह विकास खंड जगतपुर से ममता आर्य विकास खंड बछरावां दिव्या भटनागर विकास खंड खीरो से विजय कांति और विकास खंड सरेनी की सक्रिय सुगम करता पूजा वर्मा द्वारा चार्ट पर कोरोनावायरस से बचने सतर्क रहें जागरूक रहें घर पर रहे और आरोग्य सेतु ऐप को खुद परिवार इष्ट मित्र पड़ोसी से अपने अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए और आयुष मंत्रालय की सलाह मानने का संदेश दिया गया है। अभियान के संयोजक एस.एस पाण्डेय ने कहा की बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी प्रभावशाली साबित हुआ है लोग अपनी तथा परिवार की सुरक्षा हेतु लॉक डाउन का पालन करने के साथ-साथ आरोग्य सेतु एप भी लोड कर रहे हैं घर के बच्चों द्वारा उन्हें घरों पर रोका जा रहा है इस अभियान को मीना राजू का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है साथ में जनपद की मीडिया बराबर पूरे जनपद में इस अभियान को आम जनमानस तक पहुंचाने में जिला प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग का भरपूर सहयोग किया जा रहा है। आइए हम सब मिलकर संकल्प ले की घर पर ही रहेंगे किसी भी मजबूरी में घर से बाहर नहीं जाएंगे लॉक डाउन का पालन करेंगे और सभी से करने के लिए जागरूक करेंगे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: