Translate

Sunday, April 26, 2020

कोरोना मुक्ति को लेकर भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने कराया हवन


कानपुर।। कोरोना महामारी से देश और इस सेवा मे लगे पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य सहयोगियों को कोरोना से प्रभाव मुक्त रहे की कामना के तहत आर एस एस के आव्हान पर किदवई नगर के वर्तमान भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रह चुके महेश त्रिवेदी ने अपने आवास 215 किदवईनगर पूरे संकल्प एवं मनो योग से हवन पूजन मे सामिल हुए इस पुनीत अवसर पर जहाँ पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही उनके परिवार के सभी छोटे बडे महिलाए भी सामिल हुए महेश जी ने कहा आज अच्छय त्रितीय है जिसे शास्त्रो मे बहुत ही शुभ तिथी मानी जाती मूल तहः यह तिथी भगवान विष्णु और मा लक्ष्मी का समन्वित पूजन करने दिन होता है जहाँ  भगवान विष्णु को जगत पालक कहा गया है पर वे भोले नाथ ही की तरह दैत्य व राक्षस संसारिक भी है इस योग्य के माध्यम से इस वायरस रूपी दैत्य को देश वासियो  को मुक्त करे को लेकर अन्तहःकरण से प्रार्थना की है उन्होने कहा पूरा प्रशासन जिस तन्मयता से जनमानस की सेवा मे रात और दिन एक किये हुए है हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकाश कुमार ने बताया दूसरी तरफ देश की बागडोर साधु निश्छल मयी मोदी जी एवं प्रदेश की बागडोर संन्त पुरूष योगी जी के हाथो मे है जो अपनी अनुपम नेतृत्व से देश को उच्च शिखर तक ले जाने की क्षमता रखते है इस अवसर पर प्रमुख रूप से शुभम त्रिवेदी, गौरव बाजपेयी,रोहित मिश्रा, शशाक दीक्षित, सज्जन पंडित,मयंक भट्ट,पुष्पाक मिश्रा आदि लोगो ने भी हवन मे आहुतियां विसर्जित की पूरा कार्यक्रम प्रकाण्ड विद्वान आचार्य बृजेश जी ने पूर् विधिविधन से सम्पन्न कराया मुख्य यजमान स्वयं विधायक महेश त्रिवेदी रहे। 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: