Translate

Thursday, April 30, 2020

डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंपा


डलमऊ,रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार में एक कालर की सूचना पर डायल 112 पीआरवी 1764 के सिपाहियों ने एक गुम हुई 3 वर्षीय बच्ची को ढूंढ कर परिजनों को सौंप दिया। मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के दरबानीहार का है जहां पर गुरुवार को प्रातः काल 4:45 पर पीआरवी 1764 को सूचना मिली कि एक 3 वर्षीय बच्ची गुम हो गई सूचना मिलते ही पीआरवी 1764 के जवानों ने तत्काल बच्ची को ढूंढने का क्रम जारी किया और कुछ ही देर में उसे मुराईबाग कस्बे से बरामद कर परिजनों को सौंपा। पीआरवी के पायलट आरक्षी संजय कनौजिया ने बताया कि कॉलर महेश कुमार के द्वारा सूचना मिली कि उनकी 3 वर्षीय पुत्री मिनू प्रातः में गुम हो गई है। सूचना मिलते ही जवानों ने बच्ची को खोज कर परिजनों को सौंप दिया। पीआरवी की जवानों के द्वारा त्वरित की गई कार्यवाही से परिजनों ने उन्हें आभार व्यक्त किया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: