कानपुर । इसे उन्नाव क्षेत्र के वद्युत विभाग के बिलिग अनुभाग की घोर बेपरवाही ही कहा जाएगा कि बिल जमा किये जाने के बावजूद दोबारा जमा तिथी का बिल भेज दिया अक्रास टाइम्स समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ कुन्दन कूमार के साथ की गयी इस धांधली का तब पर्दाफास हुआ जब जमा तारीख का बिल दोबारा माँग की तारीख पर विभाग द्वारा जारी किया गया जिसकी एक बानगी हम आपके सामने पेश करते है सवाल यह उठता है जब समाज सेवी पत्रकार के साथ धांधली की जा सकती है तो फिर साधारण विद्युत उपभोक्ता के साथ क्या नही करते होगे आज गर लाखो मुकदमे अदालतो मे पेण्डिग चल रहे है तो उसका सबसे बडा कारण बोलिंग सेक्सन की घोर लापरवाही ही है।
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment