Translate

Saturday, March 7, 2020

जिले का पहला पूर्णतयः डिजिटल स्कूल बना यू०डी० ,सभी शिक्षकों को मिले टैबलेट,सभी कक्षाओं में लगाई गयीं स्क्रीन

यू० डी० के सभी टीचर अब टैब से पढ़ायेंगे

शिक्षकों को दी गयी 7 दिन टैब प्रयोग की कार्यशाला, पेरेंट्स एप के माध्यम से ले सकेंगें सारी जानकारी


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर का उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी इस शैक्षणिक सत्र से पूर्णतयः डिजिटल हो गया है, स्कूल में इस वर्ष एन० सी० ई० आर० टी० के साथ साथ लीड का पाठ्क्रम भी लागू किया गया है, लीड पाठ्क्रम पूर्णतः डिजिटल कार्यक्रम है जिसमें सभी शिक्षक एक टैब के माध्यम से कक्षा में लगी स्कीन को प्रयोग करते हुए पढ़ायेंगे, इस टैब में शिक्षकों के लिए लेसन प्लान, विडियोज, फोटो, प्रेजेंटेशन तथा अन्य कई डिजिटल चीजों को समायोजित किया गया है, टैब के माध्यम से ही अब से सभी शिक्षक पढ़ाने के साथ बच्चों की उपस्थिति दर्ज करेंगें, टैब के माध्यम से ही पैरेंट को सीधे उनके मोबाइल पर शिक्षक गृहकार्य भेज सकेंगें तथा टैब के माध्यम से ही शिक्षक हर परीक्षा के नंबर भी दर्ज कर सकेंगें जो कि अभिभावकों को उनके मोबाइल पर क्षण भर में मिल जायेंगें। पेरेंट्स के लिए भी एक अलग से एप होगी जिसके माध्यम से वह अपने बच्चे की उपस्थिति, उसका क्लासवर्क, होमवर्क तथा हर विषय के उसके नंबर जान पायेंगें। स्कूल के अकादमिक संयोजक उमेन्द्र वर्मा, नवीन मिश्र, रियासत अली, अमित पाण्डेय, नंदिनी पाण्डेय, फरहा खान तथा पुष्पा यादव ने बताया कि शिक्षक टैब पाकर बहुत प्रसन्न हैं तथा उन्हें विश्वास है कि अब से बच्चे ज्यादा प्रायोगिक रूप से चीजों को सीख पायेंगें। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने सभी शिक्षकों को टैब देते हुए कहा कि आज के इस डिजिटल युग में समय के साथ बदलाव बहुत आवश्यक है, आज के बच्चे टेक्नोलॉजी के साथ बड़े होते हैं और वह टेक्नोलॉजी के माध्यम से ज्यादा तेजी से सीखते हैं। चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सभे शिक्षक टैब से पढ़ा पायें इसके लिए उनकी सात दिनों की कार्यशाला हुयी है तथा 15 दिनों तक उनकी डेमो कक्षाएं हुयी हैं ज्ञात हो कि पिछले हफ्ते ही उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी को इनोवेशन के लिए देश के प्रतिष्ठित मैगजीन एजुकेशन वर्ड ने खीरी में पहला तथा प्रदेश में नवां स्थान दिया था।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: