उन्नाव । शहर के दही चौकी में ट्रक चालक की हत्या कर रूपये लूट कर लुटेरे फरार,खाई में ट्रक फंस जाने से ट्रक छोड कर भाग निकले हत्यारे, सूचना पर सी ओ व कोतवाली प्रभारी दिनेश मिश्रा मौके पर बाद पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर भी पहुँचे। वीर ने अपने मातहतों को कुछ निर्देश दिये समझा जाता है लुटेरे प्रीप्लान से घटना को हज्जाम दे गए फिलहाल पुलिस मामले पर कब तक परदा उठाती है अब यह देखना बाकी है ।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment