कानपुर।। बिठूर तीर्थ परिजनों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से मां गंगा की निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज बिठूर तीर्थ के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में बारादरी घाट महिला घाट तुलसीराम घाट ब्रह्मा व्रत घाट बारादरी घाट कौशल्या घाट सीता घाट भैरव घाट पांडव घाट कौरव घाट झांसी रानी घाट राजा सिरशिणी घाट रामघाट चटाई घाट गौ घाट की की गई साफ-सफाई एवं गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन मूर्ति आदि को मां गंगा से बाहर निकाला गया वही तीर्थ पर मौजूद तीर्थयात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी कल्लू मिश्रा राजू बाबा गोलू सिंह लालजी अवस्थी शशांक शुक्ला शिव कुमार पांडे अनिल रामविलास अखिलेश सौरभ पिंकी सुनील सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment