Translate

Friday, March 6, 2020

पर्यावरण व स्वच्छता पर चलाई कार्यशाला


कानपुर । गंगा टास्क फोर्स सेना के रक्षा दल के सदस्य मंधना जूनियर स्कूल में गंगा स्वच्छता व पर्यावरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।बताते चले कि गंगा टास्क फोर्स द्वारा 6 मार्च सुबह 10:00 से 11:00 बजे गंगा स्वच्छता निर्मलता को लेकर इस जागरूकता अभियान में सभी क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों से निवेदन है खबर कवरेज कर प्रकाशित करने की कृपा करें जिससे मां गंगा की स्वच्छता निर्मलता व पर्यावरण के प्रति जागरूकता आए धन्यवाद सभी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों से कल सुबह 6 मार्च दिन शुक्रवार समय सुबह 9:00 बजे मंधना प्राइमरी जूनियर स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराएं समय का विशेष ध्यान दें हर हर गंगे।       

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: