डीह,रायबरेली।। जनपद के डीह थानाक्षेत्र में एक युवती ने युवक पर ब्लैकमेंलिंग समेत यौन शोषण का आरोप लगाते हुये थाने में तहरीर दी है।जहां पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।बतातें चलें कि थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने तहरीर में सनसनी खेज आरोप लगाते हुये बताया कि तुमनदार का पुरवा थाना डीह निवासी युवक इंद्रजीत ने जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर मेरी न्यूड फोटो व वीडियो बना ली।और ब्लैकमेल करते हुये जबरन शारीरिक संबंध बनाने लगा।वहीं युवक की शादी कहीं और हो गयी।लेकिन पीड़िता ने सब जानते हुये भी कुछ नही कहा।इसी बीच पीड़िता की शादी जब किसी दूसरे युवक से तय हो गयी तो आरोपी युवक ने पीड़िता की नग्न अश्लील फोटोग्राफ पीड़िता के होने वाले पति के मोबाइल पर भेज दिया।और शादी करने पर जान से मारने की धमकियां देने लगा।जिससे पीड़िता की शादी होने से पहले ही टूट गयी।पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धारा में मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment