Translate

Tuesday, March 24, 2020

चांदी के सिंहासन पर होंगे रामलला विराजमान


बिलारी,मुरादाबाद।। अयोध्या धाम नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र भगवान जी अयोध्या के राजा बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र जी के द्वारा अपनी निधि से समर्पित चांदी का सिंहासन जो नए गर्भ ग्रह मंदिर में कल प्रातः काल विराजमान होंगे उसके लिए समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पंडित मोहनलाल शर्मा जी के आवास पर एक संक्षिप्त गोष्ठी करके उसके सराहना की गई कि बहुत दिनों से मुकदमे बाजी में कपड़े के त्रिपाल में प्रभु ने आंधी तूफान के बहुत ही कष्ट सहन किए श्री राम जन्म भूमि का सुखद फैसला आने से और जो शीघ्र ही भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया धीरे-धीरे गतिशील हो रही है उसी क्रम में कल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर प्रभु श्री रामचंद्र जी अस्थाई मंदिर के आसन पर सुशोभित होंगे और धीरे-धीरे जन जागरण का कार्य मंदिर निर्माण का कार्य आगे बढ़ेगा इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा मुकुल पांडे मुकेश शर्मा जी सक्षम भारद्वाज ऋषभ भारद्वाज आदि उपस्थित रहे सभी के मंगलमय सुख कल्याण के निमित्त सामूहिक पारिवारिक चैत्र माह कृष्ण पक्ष अमावस्या को यज्ञ किया गया पंडित पुष्पेंद्र पाराशरी ने विधि-विधान से यज्ञ को संपन्न कराया एवं मंगलम परिवार के द्वारा सभी के सुख समृद्धि की कामना की गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: