Translate

Tuesday, March 24, 2020

कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशन में थानाध्यक्ष ने बंद कराई दुकानें


डीह,रायबरेली।। पूरे विश्व मे महामारी का रूप ले चुके" कोरोना वायरस" पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर थानाध्यक्ष जे पी यादव द्वारा क्षेत्र में लगी बाजारों,व कस्बो की दुकानों पर भीड़ न इकट्ठा हो  इसलिए बन्द कराया व्यापारियों को भी कोरोना वायरस से बचने के लिए सुझाव दिए गए ।सुन्दरगंज चौराहे पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार में दुकानों के दुकानदारों को उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव अपनी पुलिस टीम व व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन अग्रहरि के सहयोग से  समझाबुझा कर उनकी दुकानों को बन्द कराया।दुकानदारों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी।बाजारों में ज्यादा दुकान लगने से भीड़ बढ़ेगी जिससे खतरा बढ़ेगा।आप लोग भीड़ न जुटाएं किसी से हाथ न मिलाएं नाक और मुँह को मास्क या रुमाल से ढके।वही विद्युत उपखंड कार्यालय में कोरोना के बचाव के लिए  मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए।  विद्युत उपखंड अधिकारी सौरभ जायसवाल ने डीह उपखंड कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया गया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: