Translate

Saturday, February 15, 2020

बच्चे का भविष्य निर्माण करना शिक्षकों का दायित्व है : शरद सिंह


शाहजहाँपुर । बच्चे को जन्म देने वाली मां होती है लेकिन बच्चे का भविष्य निर्माण करना शिक्षकों का दायित्व है और यह दायित्व सभी शिक्षकों को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करना चाहिए । यह बात विकासखंड भावलखेड़ा में आयोजित निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शरद सिंह ने कहा कि विकासखंड भावलखेड़ा में सभी शिक्षक यहां पर प्रशिक्षण में दी जा रही है नवीन जानकारी एवं गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। ब्लाक संसाधन केंद्र भावलखेड़ा पर पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारंभ पचास -पचास शिक्षकों के तीन समूह करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा ईश्वर कांत मिश्र ने बताया कि निष्ठा की अनेक विशेषताएं हैं जैसे विषय और शिक्षण शास्त्र का एकीकरण, सामाजिक सरोकार, लक्ष्य समूह के रूप में शिक्षक, विद्यालय प्रमुख, समाजिक कार्यकर्ताओं में नेतृत्व करने के गुण आदि। यह लक्ष्य समूह समान रूप से प्रशिक्षण लेगा और अनुवीक्षण तथा सहायता प्रदान करने के कार्य में शामिल होगा । जिसके बाद ऑनलाइन वेब पोर्टल और विद्यालय आधारित आकलन की मदद ली जाएगी ।कार्यक्रम में नवनीत सिंह ,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री देवेश बाजपेयी ने संचालन किया कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, ब्लॉक मंत्री अरविन्द त्रिपाठी ,प्रशिक्षक सुखमीत कौर ,नीरज वर्मा ,सचिन अवस्थी ,विनायक मिश्रा, हरीशरण तिवारी, कमल किशोर गुप्ता आदि थे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: