डीआईओएस कार्यालय में बनाये गये माॅनीटरिंग सेल का जायजा लेनें पहुंचे डीएम
लखीमपुर खीरी ।। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने परीक्षा केन्द्रों की वीडियो मॉनीटरिंग सेल कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने दूरदराज के परीक्षा केन्द्रों की क्रियाशीलता के साथ देखा कि परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को परखा।डीएम ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान वह परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के साथ मॉनीटिग सेल में पहुंचकर भी 128 परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों को देखेंगे। डीआईओएस डाॅ. आरके जायसवाल ने बताया कि बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 128 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरों व राउटर के माध्यम से जिला मुख्यालय पर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने मॉनीटरिग सेल से जोड़ें गए हैं। अधिकारी व शिक्षक मानीटरिग सेल से परीक्षा केंद्रों की निगरानी करेंगे। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट डाॅ. अमरेश कुमार को मानीटरिग सेल का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में चार कंप्यूटर सिस्टम, दो एलसीडी लगाई गई है। इसी के साथ जिलाधिकारी ने परीक्षा कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीआईओएस ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 09 जोनल मजिस्ट्रेट व 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है। जनपद में कुल 128 परीक्षा केन्द्रों में 08 परीक्षा केन्द्र संवेदनशील व 02 परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किये गये है। बोर्ड परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने के लिए संवेदनशील/अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर उक्त के अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment