Translate

Wednesday, February 19, 2020

ताजनगरी की जनसमस्याओं का निस्तारण करने में नगर निगम असमर्थ


आगरा।। ताजनगरी में जन समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। नगर के कई क्षेत्रों में सीवर लाइन उफान मार रही है तो कहीं मैनहोल खुले पड़े हुए हैं जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो रहे हैं आखिर शहर में बैठे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने शहर की जनसमस्याओं से मुंह क्यों छुपा रहे हैं । आज महापौर क्षेत्र कमला नगर में भी काफी जन समस्याएं हैं कमला नगर के गोविंद पुरी क्षेत्र में नाली वं सीवर का गंदा मलवा सड़क पर बह था जिसमें गंदी बदबू से आने जाने वालों लोग काफी परेशान हो रहे थे। जिसमें स्थानीय लोगों का कहना था कि आखिरकार जनता को हो रही दिक्कतों का समाधान कैसे होगा ? कमला नगर गोविंदपुरी क्षेत्र में महिलाओं ने बताया है एक महीने से सीवर लाइन मे से मलवा बाहर सड़क पर बह रहा है जिससे कॉलोनी के बच्चे बाहर खेलने भी नहीं निकल पा रहे हैं उधर बलकेश्वर रोड पर अंधा पसारी के निवास के सामने जलकल विभाग की लापरवाही से लीकेज पाइप लाइन से हर रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है मोहल्ले में पानी ना आने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सड़क पर पानी बह रहा है क्षेत्र के लोगों में जीतू रावत खूबचंद मौर्य जगदीश पुष्पेंद्र सागर जितेंद्र माणिक सभी क्षेत्र नागरिकों ने जल्द से जल्द लीकेज हो रही पानी की पाइप लाइन को ठीक करने की मांग की है वही सुलतानगंज की पुलिया क्षेत्र में कुशवाहा बस्ती में उफान मार रही सीवर से क्षेत्र के लोग भी परेशान दिखे छोटू कुशवाहा छेदीलाल कुशवाह का कहना था कि रास्ते में गटर में से गंदगी उफान मार रही है क्षेत्र के सभी लोगों बहुत ही परेशान है उन्होंने भी प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या का समाधान की मांग की है।

आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: