Translate

Sunday, February 16, 2020

विवाह परिचय समिति ने ग्यारह कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया


कानपुर । सोनी समाज विवाह एव परिचय समिति ने नौबस्ता के मंगलम गार्डन मे ग्यारह गरीब कन्याओं को भारतीय पद्धति से विवाह सूत्र बन्धन मे बाध दिया। समिति के संस्थापक महामंत्री पुरूषोत्तम वर्मा ने अक्रास टाइम्स को बताया कि उनकी समिति बीते तीन वर्षो से गरीब निर्धन परिवार की लडकियो की शादी कराते आए है यह सामूहिक चौथीबार विवाह समारोह आयोजित किया गया था आगे भी सामूहिक विवाह कराएगे उन्होने बताया विवाह के अलावा ग्रहस्ती का सामान भी प्रत्येक वर वधु को दिया गया है ताकि उन्हें उनके जीवन यापन मे कोई दिक्कत न आए पाए इस मौके पर समिति अध्यक्ष काली प्रसाद सोनी,विवाह संयोजक अरविन्द सोनी,उपाध्यक्ष विघ्नेश सोनी,अवनीश सोनी,मनोज सोनी कुल मिलाकर पूरा सोनी समाज कार्यक्रम मे मौजूद था सभी ने नव दम्पतियो को आशीर्वाद दे कर विदा किया। मौजूद लोगो मे मीडिया प्रभारी गौरव सिह विशेष रूप से मौजूद थे।   इस कार्यक्रम मे समिति के पदाधिकारी मीडिया प्रभारी ने  अक्रॉस टाइम्स  के रिपोर्टर विकाश कुमार को भी उपहार दे सम्मानित किया ।      

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: