आगरा।। आप्टा ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद व संकल्प दिवस का रविवार को आयोजन किया गया, जिसमें आप्टा के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम सॉल्व करने के टिप्स दिए साथ ही उन्हें अच्छे नंबर लाने के लिए प्रोत्साहित किया।आप्टा के संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बोर्ड में अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए सबसे पहले पेपर को ध्यान से पढ़ें जिसके बाद जिस प्रश्न का जवाब आपको पहले आता है उसका उत्तर लिखें। उत्तर लिखते समय वर्ड लिमिट का विशेष ध्यान रखें। साथ ही प्रश्नों के क्रम भी एकदम सही डालें अगर आप किसी भी क्रम को ऊपर नीचे करते हैं तो एग्जामिनर आपके नंबर काट सकता है। यदि लिखते समय पेज के लास्ट में कुछ जगह ही है तो नए प्रश्न का उत्तर नये पेज से शुरू करें। अगर कोई आंसर गलत हो जाता है तो उसे एक सीधी लाइन खींच कर काट दें ज्यादा काट पीट ना करें। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सभी प्रश्नों के आंसर लिखना। ऐसे में समय का विशेष ध्यान रखें। उत्तर लिखते समय जवाब स्पष्ट और सटीक होना चाहिए। आप्टा अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित ने कहां की अंको को जीवन का आधार मत बनाएं हर छात्र अलग होता है हालांकि सभी विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्ण तैयारी के साथ देनी चाहिए। अंकुर जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा देनी चाहिए क्योंकि तनाव में परीक्षा देने जाएंगे तो परिणाम वैसा नहीं होगा जैसा आपको मिलना चाहिए। कार्यक्रम में आप्टा संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित कोषाध्यक्ष अंकुर जैन, अनिल उपाध्याय, नितिन गौर,आनंद, आदि उपस्थित रहे। आगरा से देवेन्द्र कुमार वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment