Translate

Tuesday, February 18, 2020

दो पक्षों में हुए झगड़े में युवक घायल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला पूरे खेऊ मजरे रोखा का है  बताते चलें कि मामला जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को तमंचे से गोली मार दी जिससे युवक घायल हुआ।मिली जानकारी के मुताबिक मो0 सैफ पुत्र अब्दुल मजीद निवासी पूरे खेऊ मजरे रोखा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वादी की चाची किस्मतुन पत्नी अब्दुल हमीद के कोई संतान नही थे वादी ही सेवा सत्कार किया।आरोपी लाल मोहम्मद पुत्र सद्दीक निवासी पूरे गंगा सिंह मजरे रोखा ने वादी की चाची को बहला फुसला कर कृषि जमीन बैनामा करा लिया चाची की मृत्यु हो चुकी है वादी द्वारा बैनामे में आपत्ति कर दिया जिससे आरोपी रंजिस मानते हुए रविवार को अपने साथी आलिम पुत्र सलामत निवासी पूरे राजा मजरे टेकारी सहन के साथ रविवार को जब वादी घर जा रहा था तो गाँव के बाहर उसे तमंचे से गोली मार दिया जिससे वादी काफी घायल हुआ।वादी की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया।


जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: