Translate

Tuesday, February 18, 2020

उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड,उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला,माटी शिल्प कारीगरों को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत चालित कुम्हारी चाॅक (टूल किट्स) का वितरण किया गया


शाहजहाँपुर।। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड,उ0 प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला,माटी शिल्प कारीगरों को कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 उपाध्यक्ष उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्युत चालित कुम्हारी चाॅक (टूल किट्स) का वितरण किया गया।जनपद में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 26 माटी कला कारीगरों को टूल किट्स वितरित किये जाने का लक्ष्य है। लाभार्थियों का चयन निर्धारित चयन समिति द्वारा किया जा चुका है। 05 टूूल किट्स प्राप्त हो गयी है जिनका वितरण चयनित कारीगरों को कार्यक्रम में किया गया शेष 21 टूल किट्स (कुम्हारी चाॅक) शीघ्र ही प्राप्त होने की सम्भावना है जिनका वितरण प्राप्त होने के तत्काल बाद चयनित लाभार्थियों को किया जायेगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: