Translate

Sunday, October 6, 2019

करिश्मा ने सफाई कर कर दिखाया करिश्मा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
कानपुर। प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्यो न स्वच्छता ही सेवा का मूल मंत्र देश को दिया हो पर उस सिद्धान्त को विरोधी पार्टियों के नवोदित नेता चुनावी अस्त्र की तरह प्रयोग कर रहे है क्यो न हो किसी भी प्रकार की गन्दगी इन्सानो को रास नही आती मजबूरी नाम जरूर दिया जा सकता है जबकि कांग्रेस की गोविन्द नगर प्रत्याशी एडवोकेट करिश्मा ठाकुर ने आज मसवानपुर क्षेत्र मे  अपने समर्थकों के साथ नगर निगम की बदहाली को खुद के हाथ मे पकडे झाडू से झाड़ डाला और लोगो को एहसास दिला दिया कि वो अगर विधायक बन गयी तो जरूर क्रांति ले आएगी बताते चले यू तो अन्य पार्टी के प्रत्याशी  भी मैदान मे आ गये है पर वही मिशेल सामने आई करने वाला कौन है फिलहाल करिश्मा का लोगो पर असर होता नजर आ रहा है और उसका सबसे बडा कारण है नगर प्रमुख  जो भाजपा बैनर तले जीत कर नगर सत्ता मे आई पर नगर की गन्दगी साफ न करा सकी  हमारे संवाददाता विकाश कुमार की माने तो इन सबके लिए नगर का सफाई विभाग का निरंकुश होना मुख्य कारण है।

No comments: