Translate

Wednesday, October 2, 2019

नई बनवाई गई सड़क पहली ही बरसात नही झेल पा रही

 अधिकारी कहते हैं बनवा दी जाएगी

नसीराबाद,रायबरेली।। जहां एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार भ्रस्टाचार रोकने का दम भर रही हो पर उन्ही के मौजूदा सरकार के नौकरशाह सरकार की मंशा पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे है एक ऐसा ही मामला विकास खण्ड छतोह के ग्रामपंचायत परैया नमकसार गांव  नोनर मोड़ से लेकर कछोवन का पुरवा तक निर्माण खण्ड 1 के द्वारा नवीनी करण पक्की सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें संबंधित अधिकारी अपनी मनमानी करते हुए मानक के विपरीत निर्माण कार्य करा रहे हैं जिसकी शिकायत सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी किए गए सी एम हेल्पलाइन नंबर1076 पर ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत किया गया औऱ लगातार किया जा रहा है सड़क निर्माण में ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा अधिकारियों का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुये किनारा ले लिया बताते चलें कि उक्त गांव नोनर मोड़ कछोवन का पुरवा पीडब्ल्यूडी विभाग से  सड़क का नवीनीकरण कार्य जोर तोड़ से शुरू है इसी सप्ताह झमाझम बारिश में सड़क निर्माण कार्य चालू रहा ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क निर्माण का कार्य बारिश में इसलिए जोरों पर है की तुरंत का काम महकल्याण करते हुए  की जैसे तैसे किसी तरह यह सड़क बनाकर रफू चक्कर हो  चलें ग्रामीण रामचंद्र मौर्य, सदाशिव मौर्य ,श्यामलाल मौर्य ,मनीष श्रीवास्तव , रामशरण ,शीतला प्रसाद , रामशंकर कोरी , लक्खू कोरी ,धर्मराज कोरी ,विनय कुमार, रोहित मौर्य ,आदि लोगो मे भारी आक्रोश व्याप्त है और सड़क बनाने वाले ठेकेदार से लेकर अधिकारियों एवम नेताओं पर आरोप लगाते हुए बोले कि ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क मानक के अनुसार नही बनाई जा रही है गीट्टी आदि केवल नाम मात्र का डालकर कागज कालम पूरा किया जाता है मानक विहीन सड़क बनाये जाने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है ग्रामीण विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे द्वारा 6 सितंबर2019 को सीएम हेल्पलाइन नंबर1076 पर शिकायत की गई जिसके बाद इस सड़क का कार्य जोरों से किया जा रहा है शिकायत करता विनोद ने बताया कि मेरे द्वारा की गई शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और न ही मेरे पास तक कोई अधिकारी कर्मचारी इस सड़क को देखने  आया है इससे यह स्पष्ट होता है की सीएम द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर1076 एकदम ध्वस्त है लोगो का कहना है कि भाजपा सरकार बडे बड़े दावे करती है की न खाएंगे और न किसी को खाने देंगे और भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ घर या सरकारी दफ्तर नही बल्कि जेल का रास्ता दिखाएंगे फिर भी इनके नौकरशाह अपनी हरकतों से बाज नही  आ रहे हैं और आगे बात करें तो छतोह और डीह ब्लॉक की जितनी भी पीडब्ल्यूडी आदि  विभाग से हाल ही में  सड़क निर्माण एवं मरम्मत का कार्य हुआ है या हो रहा है वह चाहे दीघा गांव से दीघा चौराहे तक हो चाहे पूरे राई चौराहे से लेकर रजिया का पूरवा हो या फिर छतोह से गांधीनगर मार्ग हो या डीह सुन्दरगंज से फुर्सतगंज मार्ग हो आदि सड़कों की हकीकत गांव की तस्वीर या फ़िर खींची गई तस्वीर या अखबार में निकाली गई तस्वीर बया कर रही हैं की आखिर विभाग द्वारा दिये गए ठेका ठेकेदार कैसी सड़क बनाते है कि छः माह भी नही चल पाती और जगह जगह गढ्ढो में तब्दील हो जाती है और पता ही नहीं चलता कि सड़कों पर गड्ढा है या गढ्ढो पर सड़क जिससे आने जाने वाले राहगीर और वाहनों को भी बहुत दिक्कतें उठानी पड़ती हैं फिर भी विभागीय अधिकारी जागने का नाम नही लेते हैं परैया नमकसार में बन रही पीडब्ल्यूडी विभाग नोनार मोड़ से कछोवन का पूरवा तक एक किलोमीटर की सड़क बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर चलने के लिए एक एक पुल भी पास हुआ है जो कि ठेकेदार द्वारा पुल न बनाकर केवल 2 बम्बा रख दिया गया जो भारी बारिश में किसी भी समय मिट्टी कटकर बह सकती है इस बाबत ठेकेदार मुकेश सिंह ने बताया कि जेई के अनुसार चलते हैं जो भी जानकारी लेनी है जेई से बात करो पीडब्ल्यूडी जेई अतुल अस्थाना के मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है जो भी कमियाँ होंगी सही कराया जाएगा ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: