Translate

Wednesday, October 2, 2019

आधार कार्ड व पहचान पत्र को लेकर सभासद ब्रभुटाउन धर्मेन्द्र दिवेदी के आवास में हुई बैठक

बैठक में तहसीलदार व लेखपाल और सभासद रहे मौजूद

रायबरेली।। तहसीलदार अमिता यादव द्वारा आधार कार्ड को पहचान पत्र से लिंक करने हेतु एक आवश्यक बैठक प्रभु टाउन के सभासद धर्मेंद्र द्विवेदी  के आवास पर हुई जिसमें सभासद पूनम तिवारी इसरार अहमद अख्तर रसीद गणेश मुन्ना चौधरी आसिफ व लेखपाल बालेश्वर सहित काफी लोग थे तहसीलदार अमिता यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट पहचान पत्र आधार से लिंक होने से फर्जी वोट नही पड़ पाएगा और एक वियक्ति एक ही जगह एक बार वोट दे सकेगा ऐसा होने से पारदर्शी चुनाव होंगे सभासदो ने इसे सरकार की अच्छी पहल बताया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: