फिरोजाबाद।। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एन0सी0सी0 के कैडिट द्वारा स्वच्छता पखवाडा मनाया गया जिसे महाविद्यालय की एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन प्रीति अग्रवाल के कुशल निर्देशन में सफलता पूर्वक संचालित किया गया। प्रथम दिन स्वच्छता एवं राष्ट्र निर्माण पर पालीवाल हॉल में कैडेट अनुराधा गोयल ने ओजस्वी भाषा से प्रेक्षागुह को जागरूक किया। इसी श्रृंखला में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रथम स्थान एन0सी0सी0 प्रथम वर्ष की छात्रा गरिमा शंखवार द्वितीय स्थान करिश्मा प्रथम वर्ष तथा तृतीया स्थान तृतीय वर्ष की कोमल सिंह ठाकुर ने प्राप्त किया। छात्राओं द्वारा इस पखवाड़े में महाविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्र की सफाई की तथा शहर में विभिन्न स्थानों पर रैली निकाली। एन0सी0सी0 कैडिट्स से शहर प्रशासन के साथ यमुना घाट पर सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिनमें कॉलेज, कोटला चुंगी, तोड़का ग्राम, पचवान, सांती गाँव में स्वच्छता की अलख जगाई। समारोह का समापन कैडिट्स ने स्वच्छता की शपथ लेकर किया कि हम स्वंय स्वच्छता पर ध्यान देंगे एवं अपने आस-पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इस पखवाड़े को सफल बनाने में प्राचार्या डा0 विनीता गुप्ता, एन0सी0सी0 अधिकारी कैप्टन प्रीति अग्रवाल, श्रीमती शिखा यादव, डा0 कुमकुम पाण्डेय, अण्डर ऑफीसर वैष्णवी मिश्रा, अण्डर ऑफीसर अपूर्वा तिवारी एवं श्री सत्य प्रकाश का अमूल्य योगदान रहा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment