Translate

Wednesday, October 2, 2019

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में गांधी जी की 150 वीं जयंती


फिरोजाबाद।। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में गांधी जी की 150 वीं जयंती को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विनीता गुप्ता ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने गांधी जी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को केंद्र में रखकर जीवन मूल्यों की प्रासंगिकता पर अपने वक्तव्यों एवं कव्यमही विद्या से प्रकाश डाला। इसी श्रंखला में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन एवं तालीम सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में पोस्टर स्लोगन एवं निबंध आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। संगीत विभागाध्यक्षा डॉ रूमा चटर्जी एवं उनकी सहयोगी डॉ स्नेहलता शर्मा के निर्देशन में छात्राओं द्वारा रघुपति राघव राजा राम रामधुन की मोहक प्रस्तुति ने सभागार में उपस्थित सभी जन समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन डॉ अंजू गोयल ने किया। इस अवसर पर डॉ रजनी बंसल, डॉ निशा अग्रवाल, डॉ, प्रीति अग्रवाल, डॉ विनीता यादव, डॉ प्रेमलता, डॉ इंद्रा गुप्ता, डॉ छाया बाजपई, डॉ माधवी सिंह, डॉ निधि गुप्ता, डॉ ममता अग्रवाल, डॉ नूतन राजपाल, श्री मयंक, शम्भु दयाल, इंद्रपाल, मनोज, अनुज अग्रवाल सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: