Translate

Sunday, July 21, 2019

420सी के मामले में सालों से फरार आरक्षी गिरफ्तार


रायबरेली।। मिल एरिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 2014 से 420 सी के मामले का फरार आरोपी को मिल एरिया पुलिस ने दबोचा ज्ञात हो कि अभियुक्त ईश्वरचंद्र श्रीवास्तव जो की 25 वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली में आरक्षी पद पर नियुक्त था गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा  2013 में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए लगभग ₹70000 का अलग-अलग अस्पतालों का फर्जी बिल बनाकर प्रस्तुत किया गया था इसके संबंध में जब सेनानायक 25 वीं पीएसी वाहिनी रायबरेली द्वारा जांच कराई गई तो गिरफ्तार अभियुक्त जांच में दोषी पाए गया सालो से अपने उच्चाधिकारियों को गुमराह करता रहता था।और फरार चल रहा था बताते चलें कि ईश्वर चंद श्रीवास्तव उम्र 45 वर्ष पुत्र विश्वनाथ श्रीवास्तव निवासी हसनपुरा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर हाल पता 10 /11 बहार ए सहारा स्टेट जानकीपुरम लखनऊ में रहता है जो आज अपने किसी काम से रायबरेली आया हुआ था कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सारस चौराहे पर काली बुलेट से सालो से फरार आरक्षी जो मुकदमा में वांछित चल रहा है वो अभियुक्त रतापुर की ओर जा रहा है । इस सूचना पर पहुंची मिल एरिया पुलिस की टीम ने अभियुक्त को प्रगतिपुराम मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ व जब जमा तलाशी की गई तो अभियुक्त के पास से कई अन्य वस्तुएं बरामद की गई। जिसमे बुलेट UP J 5482 बरामद कर धारा207 एमवीएक्ट में सीज कर दिया गया वही अभियुक्त को थाने पर लाकर पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 17/14 धारा 419 ,420 ,467, 468, 471 धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में मिल एरिया प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडे रतापुर चौकी इंचार्ज उमा अग्रवाल उपनिरीक्षक यदुनाथ उपनिरीक्षक कमर खान अन्य मिल एरिया की टीम मौजूद रही



जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: