Translate

Sunday, February 17, 2019

बमरौली कटारा में पाकिस्तानी का पुतला दहन क्या गया



आगरा ।।  बमरौली कटारा पूलवामा के आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ऊपर  आतंकवादी हमले बाद मारे गए वीर सपूतों की याद अरे कोई रो रहा है बमरौली कटारा पर रविवार को युवाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका पाकिस्तान आतंकवादी नारा लगाते हुए युवाओं का जोश देखते हुए  उनकी देश की सरकार से एक ही मांग की कि बदला चाहिए उन्हें आश्वासन नहीं बदला चाहिए इन युवा प्रधानमंत्री से मांग की यह भी देश सेवा के लिए युद्ध  कर जाने को तैयार हैं युवाओं में- अनिल शर्मा,सुनील गहलोत, जेपी शर्मा,जितेंद्र दिवाकर, सचिन राणा,कुलदीप,अभिषेक जाटव, आदि लोग शामिल रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: