शहीद की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
जब तक सूरज चांद रहेगा कौशल तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंजा कहरई
आगरा।। श्रीनगर के पुलवामा में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई देर रात करीब 2:00 बजे शहीद कौशल रावत का सब उनके पैतृक गांव कहरई पहुंचा सब के गांव पहुंचते ही परिवार कोहराम मच गया आज सुबह 9:00 बजे उनके अंतिम दर्शन को भारी संख्या में जनसैलाब उमर पड़ा सुबह से ही जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार , डीआईजी लव कुमार ,समेत जिले के सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कमान संभाली शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए एससी आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि चौधरी रामेश्वर सिंह पूर्व मेयर अंजुला सिंह माहौर ,विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, हेमलता दिवाकर जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, कांग्रेश के उपेंद्र सिंह ,रामसकल गुर्जर सपा जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव , फतेपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने श्रद्धांजलि दी अंतिम दर्शन के दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शव यात्रा को पूरे गांव में घुमाया और गांव में ही शहीद के पैतृक जमीन पर उनका अंतिम संस्कार हुआ शहीद के बड़े बेटे अभिषेक ने अपने पिता को मुखाग्नि दी थी पूर्व सैनिक सम्मान के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने अंतिम सलामी दी।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ़ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment