लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील विकास खण्ड मोहम्मदी की ग्राम पंचायत भोगियापुर के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। हकीकत जानने के लिये जब संवाददाता विद्यालय पहुंचा तो पाया कि स्कूल के चारों तरफ झाड झंखाड लगा हुआ है। मेन गेट के अंदर बड़ी बड़ी घास लगी हुई है विद्यालय में पानी का जलभराव बना हुआ है स्कूल के इज्जत घर के चारो तरफ गंदगी पैर पसारे हुये है ।विद्यालय के कमरों की फर्श टूटी है, टूटी फर्श के साथ उक्त मजारा विद्यालय की दयनीय स्थिति बयां कर रहा है । इस विषय पर जब प्रधानाध्यापिका से वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी नहीं आ रहा है इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान जी से भी बात की जा चुकी है । लेकिन अभी तक नतीजा सिफर है कमरों के फर्श टूटी होने से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। विद्यालय में पूरा स्टाफ उपलब्ध मिला , रसोईया उपलब्ध मिली । विद्यालय में 50% से कम बच्चें उपस्थिति मिले।जो चिन्तनीय है एवं इस ओर अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि भोगियापुर में एक ही विद्यालय हैं जिसमे भी एम डी एम किसी किसी दिन बनता है । बच्चों का एम डी एम पांच दिन से समाप्त हो गया है । अब प्रश्न यह है कि कहां चला गया बच्चों का एम डी एम कौन है इसका जिम्मेदार जो बच्चों के साथ में खिलवाड कर रहा है ।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment