Translate

Sunday, August 5, 2018

योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही है दबंग प्रधान

हाजीपुर खेड़ा की महिल दबंग प्रधान से ग्रामीण परेशान

शौचालय के नाम पर दबंग प्रधान ने लिए ग्रामीणों से दो दो 1000 रुपये

आगरा एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा गांव के मुख्य संपर्क  मार्गो की हालत बद से बदतर  हो गई है   घरों में   ताल भरे हुए  मार्गो पर प्रार्थमिक विद्यालय भी स्थित हैं वर्तमान में इन गांवों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं हर जगह पक्की सड़क का तो नामोनिशान तक गायब हो चुका है हाल में ही हुई मूसलाधार बारिश से तालाब हो गया लबालब ग्रामीणों का जीना दुसबार है वहीं दूसरे ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रही हैं प्रधान खंदौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा के ग्राम प्रधान राजकुमारी देवी की दबंगई इस कदर हावी है कि  कुछ कहा नहीं जा सकता एक तरफ तो मोदी सरकार स्वच्छता अभियान और विकास कार्य में लगी हुई है। तो वही दूसरी ओर  गांव की प्रधान अपनी दबंगई के चलते मोदी सरकार के स्वच्छता मिशन पलीता लगाने से बाज नहीं आ रही हैं जिस कारण
अब तक गांव में कोई भी न विकास कार्य   हुआ न कोई साफ सफाई। की व्यवस्था की रास्ते जर्जर पड़े हुए हैं और नालियों की बात करें तो गांव में नालियां तो गायब हो गई है जिनके दर्शन करना भी  ग्रामीणों को दुर्लभ हो गया है कच्चे रास्ते में हर समय मल-मूत्र कीचड़  व पानी भरा रहता है। ग्राम प्रधान की मेहरबानी के कारण ही गांव तालाब में तब्दील हो गया है   गांव में पानी निकासी न होने के कारण पानी घरों तक पहुंच जाता है गलियों में इकट्ठा गंदे पानी से  कीड़े मकोड़े मच्छर आदि पनपने से ग्रामीण बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। स्वच्छता का अभियान कागजों में सिमट कर रह गया है  योगी सरकार में  कोई विकास कार्य नहीं हुआ है इस प्रधान से पूर्व जो प्रदान हुए थे उन्होंने खरजों पर थोड़ी मिट्टी डलवाकर खरंजो की मरम्मत करा दी थी और पानी की निकासी के लिए गांव से बाहर तालाब बनाया था। जो कि वर्तमान में रह रही प्रधान राजकुमारी देवी ने आज तक कोई भी कार्य नही कराया है। जिससे रास्ते में हर समय कीचड़ भरी रहती है जिससे ग्रामवासियों को गांव से बाहर जाने में और बच्चों को स्कूल जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे से  शौचालय के नाम पर प्रधान ने  दो दो हजार रुपए लिए थे और अभी तक शौचालय नहीं बने  और इसकी शिकायत पहले हमने कई बार एत्मादपुर तहसील दिवस में दे चुके हैं मगर इन लोगों के खिलाफ प्रशासन कोई भी कदम नहीं उठाया था। क्या मोदी सरकार का 'सबका साथ सबका विकास वा  स्वच्छता अभियान कागजों में ही सिमट कर रह जाएगा या ग्रामीणों को नरक से मुक्ति मिलेगी योगी सरकार और गांव वासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान अपनी मनमानी करती है जिन्होंने हमें वोट दिया है हम उन्हीं लोगों का काम करेंगे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: