Translate

Friday, August 3, 2018

एस पी ट्रैफिक और पीपीएस अधिकारी सुनीता सिंह के इस्तीफे के बाद पुलिस महकमे में खलबली

आगरा।। जनपद की एस पी ट्रैफिक और पीपीएस अधिकारी सुनीता सिंह के इस्तीफे के बाद जहां पुलिस महकमे में खलबली है। तो वहीं सुनीता सिंह ने साफ कर दिया है कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है । सुनीता सिंह का इस्तीफा पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक तरफ आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ने सुनीता सिंह के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा मैंने एसपी ट्रैफिक आगरा सुनीता सिंह के इस्तीफे को आगे बढ़ाया है। तो वहीं सुनीता सिंह ने फोन पर बात के दौरान कहा कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है । इसका जवाब आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ही देंगे। पीपीएस अधिकारी और एस पी ट्रैफिक से हुई बातचीत में अभी तक नहीं हुआ है कि इस्तीफे का कारण क्या है। मगर एक तरफ जहां आईजी रेंज राजा श्रीवास्तव ने इस्तीफे की पुष्टि की है ।तो वहीं सुनीता सिंह एसपी ट्रैफिक ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। इसके अलावा सुनीता सिंह ने यह भी कहा कि यह सारी खबरें झूठी चल रही है । अब देखना होगा कि आगरा की एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह के इस्तीफे के इस मामले में क्या सामने आता है । फिलहाल सुनीता सिंह के इस्तीफे के इनकार करने के बाद इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आ गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: