हाथरस।। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में राष्ट्रीय कवि संगम व बृजभाषा सिनेमा (बृजवुड) के पदाधिकारीयों ने फिल्म निर्माता व समाज सेवी रामसूरत बिंद का बडी भव्यता के साथ स्मृति चिन्ह, राधाकृष्ण पटका व शॉल आदि प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर फिल्म निर्माता व समाज सेवी रामसूरत बिंद जी का परिचय फतेहाबाद तहसील निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं फिल्म कलाकार) ने उपस्थित सभी महानुभावों को कराया। फिल्म निर्माता व अभिनेता जैस चौहान ने बृजभाषा सिनेमा को लेकर फिल्म निर्माण से सम्बन्धित विषय रखा। आशुकवि अनिल बोहरे जी के संयोजन में लघु काव्यगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य (शहर कांग्रेस अध्यक्ष) ने की। रात्रि भोजन के पश्चात देररात तक होटल पहलवान में रामसूरत बिंद, जैस चौहान व मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने बृज भाषा सिनेमा (बृजबुड) पर कार्य करने के लिए एक बृजभाषी फीचर फिल्म के निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा की, जैस चौहान द्वारा लिखित कहानी को बिंद साहब ने पसंद किया है। अक्टूबर माह से बृजभाषी फीचर फिल्म पर काम शुरू हो जायेगा।आपको बतादें कि इस फिल्म में बृज संस्कृति को प्रमुखता से दर्शाया जायेगा। रामसूरत बिंद जी ने बताया कि वे बृजभाषी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि वे स्वयं कृष्ण भक्त हैं। मूलत: आजमगढ के रहने वाले एवं साउदी अरब को अपना कर्मस्थली बनाया है और हृदय में तीर्थ मथुरा को बसाया है। कुलमिलाकर यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। कार्यक्रम में उपस्थित महानुभाव - संजय कप्तान, आकाश पौरूष, अभिनेत्री हेमाराज, अनिल कुमार, कवि "बेचैन" आदि लोग मौजूद रहे।
हाथरस ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment