आगरा।। जनपद के मदिया कटरा स्थित होटल वैभव पैलेस में संघ की समन्वय बैठक आयोजित हुई। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय महिला समन्वयक गीता ताई मुंडे, कार्यक्रम अध्यक्ष रानी सिंह और विभाग संघ चालक माननीय हरी शंकर शर्मा जी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ववलन कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में भाजपा प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर, महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, क्षेत्रीय अध्यक्ष बबिता चौहान, महानगर अध्यक्ष डॉ मन्जू गुप्ता, आशा रानी वोहरा, एवम् आगरा के विभिन्न महिला संगठनों हरी वसुंधरा, ईको फ्रेंड्स वेलफेयर सोसाइटी, नतरंजलि थियेटर, वैचारिक जागरण ट्रस्ट, मातृ मण्डल, संस्कार भारती, सेवा भारती, सुदर्शन विधालय, आदि एनजीओ की सहभागिता रही। मुख्य अतिथि ने कहा क़ि समाज में महिलाओं की स्थिति में पिछले 2 दशकों के मुकाबले बदलाव आया है लेकिन अभी भी बहुत सुधार की आवश्यकता है। शिक्षा के सुधार के साथ साथ संस्कारो की उन्नति पर बहुत धयान देने की आवश्यकता है। सञ्चालन डॉ अनुराधा भाटिया और मीना बंसल ने किया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment