Translate

Thursday, August 2, 2018

श्री मद भागवत वह अमृत है जिसका पान कर जीव तर जाता है : पं कमल त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सागर मन्थन से देवताओं को अम्रत कलश की प्राप्ति हुई थी।किन्तु श्री मद भागवत की कथा के श्रवण मात्र से सभी जन्मों के संचित पाप कर्मो से उद्धार हो जाता है और जीव आवागमन से मुक्त हो जाता है । यह बहुवचन श्री मद भागवत प्रवक्ता पं कमल त्रिपाठी ने बिठूर लव कुश नगर के अखण्ड  शिवधाम मे आयोजित संगीत मरी श्रीमद भागवत सप्ताह ग्यान योग्य एवं शिव रुद्राभिषेक के मंच से कहे। इससे पूर्व नगर कै  कई वार्डो से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। परिच्छित के रूप मे उरई के क्रष्ण कुमार दुबे यात्रा मे पैथी लेकर चल रहे थे।

No comments: