चालक फरार हो जाने पर कांवरियों ने लगाया मुख्य मार्ग पर जाम
लखीमपुर खीरी।। नगर मोहम्मदी में शाहजहांपुर मोहम्मदी मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट हरिद्वार से जल भरकर वापस आ रहे गोला गोकर्ण नाथ का जत्था अनुबंधित रोडवेज बस ने मारी खड़ी गाड़ी में सामने से टक्कर जानकारी के अनुसार कांवरिया अपनी शिफ्ट बदलने के लिए रोड के किनारे इनोवा गाड़ी से खड़े हुए थे।गोला गोकरण नाथ की तरफ से शाहजहांपुर डिपो की आरे अनुबंधित बस यूपी 2765 ने टक्कर मार दी। जिससे गोला गोकरननाथ के रुपेश दीपक सुरेंद्र विपिन देवेंद्र गौरव विशु कुमार कांवरिया मौके पर घायल हो गए गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साए कांवरियों ने मुख्य मार्ग को अपने वाहन लगाकर जाम कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने के अथक प्रयास किए लेकिन असफल रहीं। कांवरिया हेल्पलाइन संयोजक शिवम राठौर ने घायलों को तत्काल मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया घटना की जानकारी जिले के उच्च अधिकारियों को बताया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम बीडी वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद कोतवाली प्रभारी कस्बा इंचार्ज जेपी यादव ने गाड़ी मालिक को तत्काल कांवरियों की मांग पर गाड़ी ठीक कराने की बात को लेकर समझौते की बात पर रोड का जाम खोला गया। गाड़ी मालिक आने के बाद 30 मिनट तक वार्ता चलने पर असफल होने लगी मामला पुनः गर्म हो गया कांवरियों ने दोबारा जाम लगा दिया। कांवरियों की शर्त पर एसडीएम सीओ पूर्व जिला मंत्री विजय शुक्ला रिंकू शिवम राठौर ने दोनों पक्षों का आपसी समझौता करा कर जाम को खुलवाया जाम l खुलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।
लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment