Translate

Wednesday, August 1, 2018

सफाई और गंदगी के बीच छिड़ी जंग, सेल्फी पॉइंट पर ध्वजारोहण

आगरा।। अजीत नगर बाजार  कमेटी द्वारा खेरिया मोड़ सेल्फी पॉइंट पर ध्वजारोहण समारोह रखा गया  इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्टॉप एसिड अटैक विक्टिम  छाव फाउंडेशन व  एस पी सिंह बघेल  कैबिनेट मंत्री  के द्वारा ध्वजारोहण किया ।पूर्व वर्ष में जिस जगह पर पहले एक बड़ा कूड़ादान रखा रहता था। उसी स्थान पर  अजीत नगर बाजार कमेटी ने स्वच्छता के आधार पर एक सेल्फी पॉइंट बना दिया  अजीत नगर बाजार कमेटी ने  नारा दिया  कि "सफाई और गंदगी के बीच छिड़ी है जंग,अजीत नगर बाजार कमेटी है सफाई के संग"हम सभी आगरा वासियों को गंदगी के विरुद्ध जंग छोड़नी चाहिए। हमको अपने शहर आगरा को स्वच्छ रखना चाहिए और यह सब आप सबके सहयोग से ही हो सकता है।  जिसमें मुख्य संरक्षक - अजय नोतनानी, अध्यक्ष - राजेश यादव, उपाध्यक्ष - हाजी नूर हसन, महामंत्री - राणा रंजीत सिंह एवं समस्त अजीत नगर बाजार कमेटी उपस्थित रही।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: