Translate

Thursday, August 2, 2018

लोकल लेवल कमेटी का पुनर्गठन के आवेदन 9 अगस्त तक

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हरीश कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार लोकल लेवल कमेटी का पुनर्गठन जनपद शाहजहाँपुर में किया जाना है। जनपद के ऐसे इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाएँ जिनमें तीन सदस्यों का चयन जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया जायेगा।उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक संस्था जो नेशलन ट्रस्ट, नई दिल्ली में पंजीकृत हो, मानसिक मंदित के हित में कार्य कर रही हों, उनके अध्यक्ष/प्रबन्धक को नामित किया जाना है। दिव्यांग व्यक्ति जिनके द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य किया हो। सीनियर लायर जो लीगल एडवाइजर का कार्य करेंगे, उन्हें सदस्य नामित किया जाना है। नामित व्यक्तियों को अलग से कोई भी भत्ता आदि देय नहीं होगा। उपरोक्त आवेदन 9 अगस्त सांय 5ः00 बजे तक जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी, शाहजहाँपुर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

No comments: