कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिरहोर के उत्तरीपूरा मे बीते छियालिस घन्टे से बरस रहे पानी जहाँ जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। वही घरों मे पानी के घुसने से विषैले जीवों कि खतरा साथ ही भय बढ चला है। हालात यह है कि शान्तीनगर, कामाहारो का टीला,होरी गढवा आदि इलाको मे पानी घुस आया है। लोगो ने प्रशासन गुहार लगाई है।
Translate
Tuesday, July 31, 2018
बिल्होर के आधा दर्जन गाँव जलभराव की चपेट मे ग्रामवासी त्रस्त
गंगा मे बाढ की सम्भावना से कटोरी वासियो की रातो की नींद हराम हो गयी
कानपुर से मधुकर मो घे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l बिठूर मे गंगा के बढ़ते जलस्तर ने कटरी में रहने वाले लोगों की रातों की नींद को हराम कर दिया है l गंगा का जलस्तर पिछले 2 दिन में करीब 2 फुट से अधिक बढ़ गया है l बताते चलें ऐसा ही गंगा के जलस्तर का हाल कुछ 2010 में था जब कटरी क्षेत्र के एक दर्जन गांवों गंगा की बाढ़ की चपेट में आ गए थे । ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब बिठूर के हिंदूपुर गंगा के किनारे बसे गांव में गंगा का पानी तेजी से भरने लगा। हालात यह हैं कि गंगा का पानी रोड के किनारे तक पहुंच गया है। अगर हाल ऐसा ही रहा तो आज रात तक हिंदूपुर गांव के बीच गंगा का पानी पहुंच जाएगा अभी तक प्रशासन इस ओर से अनदेखी कर हा है । देखने वाली बात यह है कि कटरी के कुछ गांव जैसे भगवानदीन पुरवा दुर्गा पुरवा, शिवदीनपुरवा, मक्का पुरवा भारत पुरवा समेत आधा दर्जन गांव 2010 की बाढ़ में डूब गए थे अब वह दिन दूर नहीं जब फिर वही नजारा देखने मे आएगा। और वहां की जनता त्राहि त्राहि कर रही होगी जल्दी ही प्रशासन को कोई पुख्ता और ठोस कदम उठाने होंगे l गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा हैl
बिजली का करन्ट लगने से लाइन मैन की दर्दनाक मौत एसडीओ ने सकडाउन से किया इन्कार
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिजली का काम करने वालो के लिए चेतावनी दी जाती है कि चालू लाइन मे काम न करे।आज ऐसा ही एक हादशा तब अन्जाम आया जब हाईड्रिल के सब स्टेशन मन्धना के बम्हनियान मे किसी के घर पर काम करने सब स्टेशन से सम्बद्ध लाइनमैन राजकुमार उर्फ छोटे निवासी शिवली हाल निवास बगदौधी मन्धना थाना बिठूर गया था।देखने वालो का कहना है कि उसे मरणासन्न हालत मे सड़क पर पाया गया। लोगो ने सौ नम्बर पुलिस को सूचना देदी मौके पर पहुची पुलिस ने कहा फिलहाल जाँच का मामला है। इधर सूचना मिलते ही विभागीय एसडीओ आदि पहुच गए एसडीओ का कहना है। कि कोई कम्प्लेण्ड न थी वरना सेकडाउन लिया जाता।पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पी एम को भेज दिया है।
भारी मात्रा मे अवैध असलहा स्वाट टीम ने किए बरामद
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। नवाबगंज इलाके के केसा तिराहा मे मुखबिर की सटीक निशान देही पर एसएसपी अखिलेश कुमार के निर्देश पर उनकी स्वान टीम प्रभारी दिनेश कुमार , एस ओ नवाबगंज सन्तोष कुमार सिंह, कांस्टेबल महेन्द्रपाण्डे, सरेफुहशन, प्रभात कुमार,विजय कुमार,निजामुद्दीन,देवी सिंह,वीरेन्द्रप्रजापती आदि ने अचानक घेराबन्दी कर मन्धनाके बुद्धि निवासी चौहल सिंह से 21तमंचे 315बोर, उसका पुत्र अमित सिंह के पास 8 तमंचे अलावा देव सिंह निवासी सचेण्डी कानपुरदेहात से 6तमंचे 315 बोर बरामद कर जेल भेज दिया। पकडे गए तस्करी की सूचना पहले से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश जी को थी । सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर उक्त लोगो को ज़खीरा के साथ असलहा बनाने के औजार मय भट्टी जब्त कर लिया। फिलहाल यह कहना गलत न होगा कि जबसे व पु अ अखिलेश जी ने चार्ज लिया है पुलिस मे सतर्कता साथ ही तत्परता बढ चली है तभी आए दिन सफलता के झण्डे गाड़ रहे है।
बुआ, भतीजी को जबरन उठाकर ले गए दो सगे भाई
बंडा,शाहजहांपुर।। बंडा कस्बा के रहने वाले एक युवक ने तहरीर देकर बताया बीती रात को दो युवक मेरी बहन व बेटी को जबरन उठाकर ले गए । जब परिवार वालों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने बंडा पुलिस को सूचित किया और बंडा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुछ दूरी पर एक युवक को पकड़ लिया और उसे अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी। दोनों युवतियां रात को शौच करने के लिए घर से बाहर आई मौके पर दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया । दोनों युवतियां नाबालिक हैं जिनकी उम्र सोलह , 16 वर्ष है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है दोनों युवतियां दोनों लड़कों से प्रेम कर रही थीं । आए दिन दोनों युवक दोनों युवतियों से मिलने आया करते थे लेकिन कल शाम दोनों उन्हें जबरन उठाकर ले गए । पकड़े गए युवक से बंडा पुलिस पूछताछ कर रही है अभी तक दोनों युवतियां फरार हैं समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सर्वधर्म समिति ने दिया शहर की शांत फिजा को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाधिकारियों को ज्ञापन
आगरा। शहर में शांति सर्वधर्म सद्भाव को कायम रखने के लिए सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख मोहम्मद शफीक बाबा लाल शाह कादरी के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से आगरा प्रशासन को अवगत कराया गया कि श्रवण मास का पवित्र माह चल रहा है। प्रशासन के द्वारा यदि परिक्रमा मार्ग पर शराब और मांस, बिक्री पर रोक लगाई है उसका समिति और उसके पदाधिकारी उस फैसले का स्वागत करते हैं ।लेकिन इसकी आड़ में कुछ असामाजिक तत्व शहर की शांत फिजा को बिगाड़ने की नापाक कोशिश कर रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला विगत दिनों 29-7- 2018 को बोदला स्थित ऐतिहासिक सराय में दरगाह नबी कदम रसूल पर देखने को मिला। दोपहर की नमाज के दौरान कुछ 25-30 असामाजिक लोगों ने मोटरसाइकिल पर आकर धार्मिक नारेबाजी की और आपत्तिजनक नारे लगाए। लेकिन स्थानीय नागरिक और समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने उस समय सूझबूझ का परिचय देकर उस टकराव को टाला और तत्काल पुलिस चौकी पर सूचना दी। जैसे कि सभी को जानकारी है कि इस श्रवण मास में ही बकरा ईद पड़ रही है। तो ऐसे में बड़ी सतर्कता की जरूरत है। आगे शहर में किसी भी तरह के टकराव की स्थिति पैदा ना हो। इस को ध्यान में रखते हुए समिति के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख मोहम्मद शफीक लाल शाह कादरी, राष्ट्रीय महामंत्री कुलदीप सक्सेना, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार रघुविंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष पंडित दुर्गेश शुक्ला, यूथ प्रदेश अध्यक्ष गौरव धवन, विधि सलाहकार एडवोकेट रविकांत गुप्ता, मंडल कार्यालय प्रभारी मोहम्मद सलमान शेख, प्रदेश सचिव लोकचंद चंदवानी, नीरज शुक्ला, पीरजादा आमिर शेख, आशिक अली, राकेश अग्रवाल, साबिर अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं ज्ञापन लेने के बाद आगरा के जिलाधिकारी ने समिति के लोगों को आश्वासन दिया ऐसे असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और आने वाले उत्सव की आड़ में कोई असामाजिक तत्व शहर की शान फिजा को ना बिगाड़ सके ऐसे लोगों के साथ सख्त कार्रवाई का आश्वासन जिलाधिकारी ने समिति के पदाधिकारियों को दिया।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मृत्युभोज को नकारा,अात्मशांति के लिए चार घंटे हरिनाम भजन संकीर्तन सुनाया
संदेश पिताकी मृत्यु होने पर भृत्युभोज के बहिष्कार का अनूठा उदाहरण पेश किया
आगरा। यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बौबी यादव व गोवर्धन सेवा समिति अध्यक्ष व महामंत्री राजू यादव, राकेश यादव जिला सचिव उदयवीर सिंह यादव, ब्रह्म सिंह यादव, राजकुमार ,सहर अध्यक्ष अश्विनी यादव, हरिया यादव, पदम सिंह, रिसाल सिंह, हरिमोहन यादव, राज कुमार, पूरणसिंह, आलोक यादव आदि की उपस्थिति में मृत्यु भोज का वहिष्कार करके शान्ति हवन किया गया। आपको बताते चले कि राजन सिंह यादव व लाखन सिंह यादव के पिता स्व. पूरन सिंह यादव की मृत्यु हो गयी थी। वे अपने की सामाज के अनुसार कुछ लोग तेरहवीं करना चाहते थे। इसकी सूचना गोवर्धन सेवा समिति व यादव महासभा के पदाधिकारियों को मालूम हुई। उन्होंने मृत्यु भोज को सामाजिक बुराई मानते हुए। इस प्रथा को रूकवाया। मृतक के पुत्रों ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए। शान्ति हवन और हरिकीर्तन कराया।सभी लोंगों ने स्व. पूरन सिंह के चित्र पर मालार्पण किया। उनके पुत्रों ने एक अच्छी मिशाल पेश की। जिलाध्यक्ष बौबी यादव ने बताया कि जिस परिवार में विपदा आई हो, उसके साथ इस संकट की घड़ी में जरूर खड़े हों और तन, मन, धन से सहयोग करें, लेकिन मृतक भोज का बहिष्कार करें।उन्होंने कहा कि ऐसा महाभारत में उल्लेख है कि एक बार महाभारत युद्ध होने को था, अतः श्री कृष्ण ने दुर्योधन के घर जा कर युद्ध करने के लिए संधि करने का आग्रह किया। दुर्योधन द्वारा आग्रह ठुकराए जाने पर श्री कृष्ण को कष्ट हुआ और वह चल पड़े, तो दुर्योधन द्वारा श्री कृष्ण से भोजन करने के आग्रह पर कृष्ण ने कहा कि जब खिलाने वाले और खाने वाले का मन प्रसन्न हो, तभी भोजन करना चाहिए। लेकिन जब खिलाने वाले एवं खाने वालों के दिल में दर्द हो, वेदना हो, ऐसी स्थिति में कदापि भोजन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मृत्युभोज समाज में फैली एक कुरीति है और समाज के लिए अभिशाप भी है, इसका बहिष्कार करना चाहिए।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पंखे में करंट आने से युवक की हुई मौत। घर में मचा कोहराम
आगरा। बरहन थाना अंतर्गत खाण्डा में उस समय हाहाकार मच गया जब राकेश कुशवाह पुत्र लाखन सिंह की पंखे में करंट आने से मौत हो गई। मामला आगरा जनपद के थाना बरहन क्षेत्र के खाण्डा का है। देर रात 25 वर्षीय राकेश अपने पंखे को घर मे रख रहा था। तभी अचानक पंखे में बिजली का करंट आने से मौके पर ही मौत हो गई। जब मृतक की पत्नी को मालूम हुआ तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत बाद ही अपने परिजनों को बताया। परिजनों ने पंखे से तार को हटाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।और मृतक का पंचनामा भर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ उसकी मौत से परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो बच्चें है जिनकी उम्र लगभग 3 और 2 वर्ष है। उनको नहीं पता कि उनके पापा इस दुनिया को छोड़ चुके हैं। वहीं मृतक की पत्नी का रो रोकर वेहोश हो जाती है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
पिछले 1 माह से हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर किया प्रदर्शन
रायबरेली ।। जनपद में पिछले 1 माह से हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही ना होने से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने सोमवार को पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगों का आक्रोश देख भारी पुलिस बल के साथ सिटी मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो आक्रोशित लोगों और सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई घंटों चले हंगामे के बाद जब सिटी मजिस्ट्रेट ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर ज्ञापन लेकर कार्यवाही का भरोसा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।दरअसल पिछले 1 माह से रायबरेली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दलितों और पिछड़ा वर्ग लोगों के साथ हो रही घटनाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई तो पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच के बैनर तले सोमवार को जिले के कोने-कोने से पुलिस से प्रताड़ित लोग इकट्ठा हुए और जिला अधिकारी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए पहुंचे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की खबर पाकर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे तो उनके बीच भी नोकझोंक हुई आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस हम लोगों के साथ हत्या जैसी घटनाओं महिलाओं के उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर आरोपियों से सांठगांठ कर उल्टे ही पीड़ितों को फर्जी मुकदमों में फंसा कर प्रताड़ित कर रही है।वही सिटी मजिस्ट्रेट की माने तो पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन लोग कर रहे थे उनकी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन लिया गया है सभी घटनाओं की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सपा नेता दिनेश यादव ने मृतक आमीन के परिजनों को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद की
आगरा ।। सपा नेता दिनेश यादव ने मृतक आमीन के परिजनों को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ वीरता पुरस्कार देने की सरकार से करी मांग । आपको बता दें कि आगरा जनपद के बरहन क्षेत्र ग्राम गड़ीबाजरा में तालाब में डूब रहे 5 बच्चों की जान बचाकर आमीन खुद अपनी जान गवा बैठे थे। सपा नेता दिनेश यादव ने उनके परिवार से मिलकर आमीन को श्रंद्धाजलि दी साथ ही उनके परिजनों को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। सपा नेता ने मृतक आमीन को सरकार से वीरता पुरस्कार देने की मांग की। साथ ही सरकार से 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की मांग को कहा। उन्होंने कहा कि वह बुधबार को इस संबंध में एस डी एम को ज्ञापन भी दिया जायेगा।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगेली, भोगियापुर में बरसात के पानी से बुरा हाल
स्वच्छता अभियान का नहीं हो रहा असर
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।जहाँ एक तरफ मोदी सरकार स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने के लिए काफी प्रयास कर रही है वही ग्राम प्रधान भंगेली स्वच्छता के लिहाज से काफी पिछड़ा नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत भंगेली में थोड़ी सी बरसात में ही सड़के तालाब में तब्दील हो जाती है सड़को के आस पास पानी के निकलने की व्यवस्था न होने के कारण सड़को तथा गलियो में काफी कीचड़ भर जाता है जिससे ग्रामीणों तथा राहगीरों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा गांव में गंदगी के कारण मच्छरों की तादात में बढ़ोत्तरी हो जाने के कारण गांव में बीमारियां फैल रही है जिससे ग्राम पंचायत में मलेरिया , दूषित जल की वजह से ,डायरिया जैसी,आदि गंभीर बीमारियां फैल रही है इस प्रकार से ग्राम पंचायत के जिम्मेदार भी कोई ध्यान नही दे रहे है जिसके चलते ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
डी एम सहित एस पी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
रिपोर्टर: शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र कुुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक खीरी रामलाल वर्मा महोदय द्वारा थाना फूलबेहड़,शारदा नदी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम मिलपुरवा, ग्राम गूम पीपरा व ग्राम नरहर का भ्रमण किया गया तथा बाढ़ राहत के इंतजामों का निरीक्षण कर उन के द्वारा सम्बंधित अधिकारीगणों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस मौके पर उन के साथ पुलिस फ़ोर्स व तमाम अधिकारीगण तथा क्षेत्र वासी मौजूद रहे, ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में शारदा नदी हर साल बाढ़ से तवाही मचाती है यह भी विदित हो की जिला खीरी आधा बाढ़ ग्रस्त तथा आधा सूखा ग्रस्त रहता है ।
Monday, July 30, 2018
भारतीय किसान यूनियन भानू का धरना अपनी मांगो को लेकर आठवें दिन भी जारी रहा
आगरा ।। जनपद के इनर रिंग टोल टैक्स के पास भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष विपिन यादव के नेतृत्व में चल रहे धरने को आठवें दिन भी हजारों किसान महिलाओं के साथ में जोरदार से चला तथा कल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप बघेल ने आश्वासन दिया था जिलाधिकारी से बात कर कोई न कोई समाधान निकालेंगे उन्होंने यह भी कहा था कुछ किसान हमारे साथ में जिलाधिकारी के साथ वार्ता करेंगे लेकिन जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा हम अपने धरना को छोड़कर कही नहीं जाएंगे जो भी आश्वासन दिया जाएगा वह जनता के बीच में होगा आज जो जिला पंचायत अध्यक्ष और किसानों के साथ में जिलाधिकारी महोदय की जो मीटिंग हुई थी उसमें जिलाधिकारी ने कहा 2 दिन का समय दो 2 दिन में कोई न कोई समाधान निकालेंगे जिला अध्यक्ष ने कहा हमारा धरना जारी रहेगा इसी बीच फिरोजाबाद से सपा सांसद अक्षय यादव ने भी धरने का समर्थन दीया भारतीय किसान यूनियन भानू राष्ट्रीय पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी धरना की शोभा बढ़ाने के लिए आए।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ग्रामीणो से स्वच्छता बनाए रखने की अपील : गिरीश चन्द्र शाहू
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र शाहू ने एक सरकुलर जारी कर 1अगस्त से पूरे माह ग्रामीण अचलो मे चलाए जाने वाले ब्रह्म सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए जहाँ विभागीय कर्मचारी अधिकारियो निर्देशित किया है। वही ग्राम सभा वार प्रधानी बीबीसी अलावा ग्राम वासियो को प्रशासन के कन्धे से कन्धा मिला सहयोग किये जाने की अपील की है।
शेखर बहुगुणा ने किया खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। रोटरी क्लब त्रिमूर्ती बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान मे बीते दो माह से चल रहे खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन बहुगुणा स्मारक समिति के महा सचिव एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथी शेखर बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का समापन कर दिया उन्होने कहा बच्चो को चाहिये वे अध्ययन के साथ खेल कूद मे स्वयं को होनहार साबित करे इससे जहाँ शारीरिक संगठन होता है वहीं मन और मस्तिष्क का विकास भी होता है। शिविर मे बैडमिन्टन,क्रिकेट,बास्केट बाल,शतरंज जैसे सात खेलो मे बच्चो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विनीता बहुगुणा,नरेश मिश्रा,राजदुलारे गुप्ता,हरीराम गुप्ता,कमल कान्त तिवारी आदि मौजूद थे।
हरिहरेश्वर के दर्शन मात्र से भक्त के मनोरथ सिद्ध होते है
कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। महाराष्ट्र के कोंकण प्रदेश मे समुद्र किनारे स्थित तीर्थ श्रीवर्धन से महज इक्कीस किलोमीटर की दूरी पर है । एक समय था जब बियाबान जंगल हुआ करता था । अब तो यहाँ जाने के लिए आटो वगैरह मिल जाते है। बताया जाता है कि श्री हरिहरेश्वर श्री मंत पेशवा के कुलदेवता है।इतिहास कारो के मुताबिक सन् 1723 मे इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। और परिक्रमा मार्ग मे सीढ़ियों का निर्माण जरावली के सूबेदार चंद्रयान मोरे ने करवाया था।छत्रपति शिवाजी महाराज अपने जीवन काल मे दर्शन के लिए आते थे सन् 1674 मे अन्तिम बार उन्होने दर्शन किया था। बताते है कि कनौज के राजा को बंग से विजय दिला वापस सितारा पहुचे तब तक समुन्दर पार कर अंग्रेज भारत मे पैठ बना चुकाथा1765के दौरा पेशवा और अंग्रेजों के बीच समझौता हुआ उसने हरिहरेश्वर मन्दिर की मांग कर दी किन्तु किलेदार रामजी पन्त ने अंग्रेजों को लगाई फटकार और स्पष्ट किया कि सिर कटा लेंगे पर देव स्थान नही देगे यह वह नाजुक वक्त था जब श्रीमंत पेशवा को उदर शूल हो गया तब उनकी सेहत के खातिर नाना साहब पुरन्दरे ने उस व्याधि निवारण की एवज मे सुवर्ण मुखौटा अर्पित करने की मनाती रख दी फलतः वे ठीक हो गए तब काल भैरव को मुखौटा सन् 1733,34 के दौरान चढ़ाया गया। मुखौटा चढाए जाने की परम्परा आज भी कायम है। बाद श्रीमन् ने तोप दागने और उत्सव मनाये जाने का क्रम चालू कर दिया।सन् 1820 तक इस देव स्थान का व्यय श्रीमन् उठाते रहे अब 2मई1953 न्यास ट्रस्ट की स्थापना हुई तब से सारी ब्यवस्था ट्रस्ट ही देखता है।ट्रस्ट अध्यक्ष वामन नारायण बोस एवं उनका परिवार ही देखता है। इस पहाडी देव स्थल तक जाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने पहाड़ काट कर पक्का डाम्बर रोड निकाला है। अरब सागर की उठने वाली लहरों का कलरव अपने आप मे अजीब सा एहसास कराता है। वर्षा का मौसम होने के कारण चारो तरफ पहाडों से गिरते झरने(जल प्रपात) आपको किसी और लोक का एहसास कराएगा। यहां पहुचने के लिए पूना से मौलसी, निजामपुर, माणगाव ,मह्सला, श्री वर्धन रोडवेज बस तो रत्नागिरी,मुम्बई अलावा सातारा दिशा से भी जाया जा सकता है।