Translate

Sunday, June 3, 2018

थाना दिवस में पहुंचे कप्तान, इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर

आगरा । आगरा में जनपद में माह के प्रथम शनिवार को थाना दिवसों का एसएसपी ने निरीक्षण किया। जिसमें थाना सैंया में शिकायत निस्तारण में लापरवाही का आलम देख एसएसपी अमित पाठक ने इंस्पेक्टर सैंया को लाइन हाजिर कर दिया। वही सीओ की कार्यशैली के खिलाफ के जांच के आदेश दिए। एसएसपी की इस कार्यवाही से जिले के सभी थानो में हड़कंम्प मच गया।शनिवार को आगरा एसएसपी अमित पाठक आकस्मिक निरीक्षण के लिए थाना सैंया पहुंचे जिन्होने थाना दिवस के रजिस्टर देखे जिसमें कोई भी कॉलम पूरा नही था। मुंशी भी अपनी सीट पर नहीं मिला। शिकायतों का निस्तारण केवल मौखिक रूप से हो रहा था। ना ही फरियादियों को फोन लगाकर शिकायत के निस्तारण के बारे में पूछा जा रहा था। थाने में लापरवाही का आलम देख एसएसपी भड़क उठे जिन्होने एसओ सैंया अरविन्द कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। जिसके बाद थाना इरातदतनगर पहुंचे जिन्होने थाना दिवस में लोगो से बात की। एसओ इरातदतनगर को भी ठीक से काम करने की हिदायत की। सीओ सेखगढ़ नरेन्द्र कुमार को भी थानों में शिकायतों के निस्तारण व काम में ध्यान न देने पर उनके खिलाफ भी जांच के आदेश दिए। कप्तान के इस कार्यवाही से सभी थानों में हड़कम्प मच गया। बता दे कि एसएसपी ने अधिनस्थों को निदेर्शित किया है कि शिकायतों का फर्जी निस्तारण न करें। फरियादियों से शिकायत निस्तारण कर उनसे बात करें।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: