Translate

Sunday, June 3, 2018

किसान का गेहूं नहीं लेता, धरने पर सपा नेता

आगरा।।  बरहन योगी सरकार द्वारा किसानों के गेहूं खरीद केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त  नहीं की जाएगी और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा यह सरकार का आदेश है फिर भी अधिकारी कर्मचारी किसानों के साथ कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे किसान परेशान है दद 10 दिन किसानों को लाइन में लगे केंद्र पर पड़े पड़े हो जा रहा है परंतु खरीदार नहीं जा रहा किसान का गेहूं तहसील एत्मादपुर आहरण केंद्र पर किसानों को दद 10 दिन तक हो गए परंतु किसानों का गेहूं खरीदा नहीं गया केंद्र पर ताला लटका मिला परेशान किसान गेहूं लेकर रात दिन केंद्र के सामने बनी सड़क पर ही सोते रहे लेकिन केंद्र का ताला नहीं खुला आखिर किस की मनमानी चल रही थी इस केंद्र पर कौन है इसका जिम्मेदार इसका शायद किसी के पास जवाब नहीं था वार्ड नंबर 1 से जिला पंचायत रश्मि यादव के पति सपा नेता दिनेश यादव ने शुक्रवार सुबह ही केंद्र पर पहुंचकर किसानों की पीड़ा सुनी और केंद्र पर धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल पर बैठ गये भूख हड़ताल की खबर सुनते ही SDM एत्मादपुर मौके पर पहुंच गए और मामला आला अधिकारियों को अवगत कराया SDM ने  केंद्र पर  खराब पड़ा हैंडपंप  को  सही कराने के लिए तुरंत ग्राम प्रधान को  आदेश दिया प्रधान द्वारा आनन फानन में  हेडपंप सही  कराया गया लगभग 4 घंटे बीत जाने के बाद जिला स्तरीय खाद्य अधिकारी RM PCF  अंकुर चंद श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी केंद्र पर पहुंच गए उन्होंने किसानों की समस्या सुनी और सपा नेता दिनेश यादव को आश्वासन दिया कर आज ही किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा और केंद्र भी खोला जाएगा अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र पर तैनात सचिव शांति सिंह को फटकार लगाई और उसे केंद्र से हटाने का आदेश दिया किसानों का आरोप था कि कई दिन से केंद्र पर ताला लटका हुआ है किसान परेशान है गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही आखिरकार किसान कहां जाए।अधिकारियों ने सचिव की जगह दूसरा सचिव तैनात किया गया और किसानों का गेहूं 1735 रुपए प्रति कुंटल के हिसाब से खरीदना प्रारंभ कर दिया ₹10 किसान को बोनस के रूप में अलग से दिया गया है भूख हड़ताल धरने करने की सूचना मिलते ही एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह तोमर भाजपा के वरिष्ठ नेता सीताराम परमार केंद्र पर पहुंच गए सपा नेता दिनेश यादव ने जब किसानों के गेहूं की  तौल प्रारंभ हो गई तब जाकर धरना समाप्त किया धरना समाप्ति के दौरान चिरवा रेवड़ी खाकर धरना समाप्त किया गया  धरने में सैकड़ों किसान व सपा नेता शामिल थे  चिरवा रेबड़ी खाकर टूटा अनशन     बरहन किसानों की समस्या को लेकर  अनशन पर बैठे सपा नेता दिनेश यादव ने किसानों की समस्या हल हो जाने के बाद जब अनशन तोड़ा तो किसानों की  तरह ही  चिरवा रेवड़ी खाकर अनशन समाप्त किया अन्य नेता अनशन तोड़ते समय जूस  पीते हैं लेकिन सपा नेता दिनेश यादव ने चिरवा रेवड़ी खाकर अनशन को तोड़ा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: