कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। इन्दिरानगर के त्रिभुवन पैलेस के निकट हि राष्ट्रपति का निवास स्थल है। अधिकारियों को प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति इतनी लापरवाही दिख रही है। कि महिनों से जमा कूडा उठाने के लिये नगर निगम के पास समय ही नहीं । समझने वाली बात यह है कि नगर निगम घरो से कूडा उठाने के लिये लोगों से अतिरिक्त यूजर चार्ज वसूला करते है। पर रोडोंं में पडी गन्दगी के प्रति पूर्णरूप से उदासीन है। विभागीय सूत्रो के मुताबिक केन्द्र सरकार द्वारा हजारो रूपए मात्र सफाई के निम्मित बतौर अनुदान भेजा जाता है।बावजूद जनता से अतिरिक्त यूजर चार्ज वसूला जाता है।बताते चले नगर निगम मे सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को फुरसत ही नही कि वे स्थलीय निरिक्षण करे बल्कि जागरूक नागरिक द्वारा उन्हे सूचना दी गयी तो शिकायत सुनने की बजाय उन्हे ही निर्देशित कर दिया मानो नगर निगम से उन्हे वेतन दिया जा रहा हो इस संदर्भ मे आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश ने कहा कि सम्बन्धित शिकायत अब सी एम से किया जाना ही मजबूरी है।
Translate
Sunday, June 10, 2018
राष्ट्रपति आवास निकट जमा कूड़े का ढेर अधिकारियो को शुध नही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment