Translate

Sunday, June 10, 2018

क्षेत्र में शान्ति बनाए रखे : शैलेन्द्र सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। भारी गर्मी के बावजूद आज शुक्रवार को बिठूर थाना प्रांगण में बिठूर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई बैठक में आने वाले ईद और रमजान  त्यौहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं जाने एवं त्यौहार के दौरान बिठूर थाना अंतर्गत आने वाले सभी गांव में सुरक्षा की दृष्टि से क्या किया जाना चाहिए इन बातों पर विशेष बल दिया l शैलेंद्र कुमार सिंह इस मौके पर आए  ग्राम प्रधानों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निवारण की बात कही l इस मौके पर पप्पू दीक्षित ,वेलेन सिंह, पप्पू कठेरिया, कुसुमा निषाद, छोटे खान, शमशाद आलम, नगर पंचायत  के मारुत मिश्रा मंधना चौकी इंचार्ज उस्मान खान  एसआई संजय  मौर्य एस आई देवी शरण एसआई अवनीश सिंह मौजूद थेl

No comments: