कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। अच्छे काम की तारीफ तो होनी ही चाहिये ताकि दूसरो को नसीहत मिले हालाकि ऐसा कम ही होता है यह कहने मे भी कोई संकोच नही कि किसी बुजुर्ग ने कहा था' बद अच्छा बदनाम बुरा' मगर यहाँ जीआरपी ने यात्री का छूटा सामान, रूपये लौटाये।गत दिनांक 12-मई-2018 को यात्री शबनम सिद्दकी पत्नी आबिद हुसैन नि0 64 नारायणपुरी खातीपुरा रोड जयपुर , राजस्थान अपनी पुत्री तूबा सिद्दीकी व परिवार के साथ लखनऊ जयपुर एक्स0 से जयपुर के लिए ट्रेन पकड़ने पी एफ 6 एन ई आर पर आयी थी। यात्री का बैग जिसमे लगभग 40 हजार रूपये, एक नाक की सोने की बाली, अन्य लेडीज सामान था पी एफ6 पर छूट गया। जो पीएफ ड्यूटी पर कांस्टेबल सोनू सिरोही, लाल मोहम्मद को मिला। इसके बाद महिला के बेग में मिले आई डी से मोबाइल पर संपर्क कर इनके पति को सूचना दी गयी। तत्पश्चात यात्री के आने पर पूछतांछ कर बेग, रूपये आदि सामान सुपुर्द किया। जीआरपी के इस कार्य की इनके व उपस्थित यात्रियो द्वारा कोटि-कोटि सराहना की गयी। लोगो ने कहा कि ऐसे विभागीय तौर पर पुरष्कार मिलना चाहिये।
Translate
Tuesday, May 15, 2018
जीआरपी ने दिया ईमानदारी का परिचय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment