आगरा।। तेज धमाके से दहला खेरागढ़ कस्बे के सबसे बड़े शोरूम में ऐसी का सिलेंडर फटने से मेकेनिक झुलसा गया। उसे गम्भीर हालत में आगरा अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि कस्बा खेरागढ़ के दीपशिखा बस्त्रालय में आगरा से ऐसी रिपेयरिंग के लिए आकाश नामक राजपुर निवासी ब्लू स्टार कम्पनी का मेकेनिक आया था । जो ऊपर 4 चार वीं मंजिल पर ऐसी रिपेयर कर रहा था। तभी अचानक शोरूम के ऊपर से तेज आवाज आई। आवाज सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए। लेकिन शोरूम के मालिक ने किसी को ऊपर नही जाने दिया। घायल युबक करीब आधे घण्टे तक धूप में ही तड़पता रहा । जब काफी देर के बाद एकत्रित होकर ग्रामीणों ऊपर गए। तब कहीं जाकर घायल युवक को ग्रामीणों ने ऊपर से उतार कर अस्पताल के लिए भेजा। शोरूम के मालिक व कर्मचारी शोरूम छोड़ कर भाग गए जिससे ग्रामीणों में आक्रोश आ गया मौके पर पहुची पुलिस ने लोंगों को समझा कर शांत कराया।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment